11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैसा कर्म करोगे, वैसा फल मिलेगा : सदानंद

जैसा कर्म करोगे, वैसा फल मिलेगा : सदानंद- शिष्यों के साथ मनायी दीपावली, दिया आशीर्वाद – 108 दीप जला कर शिष्यों ने सदानंद जी का किया स्वागत फोटो—सुनीलसंवाददाता, रांचीपरमात्मा ने जीवन दिया है, अच्छे कर्म के लिए. जो जैसा कर्म करता है, उसे वैसा ही फल मिलता है. इसलिए मनुष्य को सदा देने की प्रवृति […]

जैसा कर्म करोगे, वैसा फल मिलेगा : सदानंद- शिष्यों के साथ मनायी दीपावली, दिया आशीर्वाद – 108 दीप जला कर शिष्यों ने सदानंद जी का किया स्वागत फोटो—सुनीलसंवाददाता, रांचीपरमात्मा ने जीवन दिया है, अच्छे कर्म के लिए. जो जैसा कर्म करता है, उसे वैसा ही फल मिलता है. इसलिए मनुष्य को सदा देने की प्रवृति रखनी चाहिए. उक्त बातें रविवार को श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं संरक्षक स्वामी सदानंद जी ने अपने शिष्यों से दीपावली के महत्व पर प्रवचन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि गीता में भी इसका उल्लेख है. गीता में कर्म को महत्व दिया गया है. इधर, महाराज के रांची आगमन पर उनके शिष्यों ने स्वागत किया. स्वामी जी दोपहर डेढ़ बजे रांची हवाई अड्डा पहुंचे. स्वामी जी हरमू रोड स्थित विद्या देवी अग्रवाल के निवास स्थान पहुंचे. वहां उनके शिष्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. 108 दीप जला कर गुरु जी स्वागत किया गया. गुरुजी ने भजन के माध्यम से लोगों को अध्यात्म की जानकारी दी. उन्होंने भजन : राधे राधे बोलो सहारा मिलेगा, जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा… एवं तेरा सदा रहेगा दीवाली, तेरी जेब न रहे, खाली सुनाया. आयोजन को सफल बनाने में सरंक्षक जगदीश प्रसाद छावनिका, अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, बसंत कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष सज्जन पाड़िया, पुरणमल, प्रमोद सारस्वत, सुरेश चौधरी, ओम सरावगी, दीपक चौधरी, किशन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रभाष गाेयल, शिव भगवान अग्रवाल, जुगल किशोर, सुरेश भगत, चिरंजीलाल खंडेलवाल, अमित पोद्दार, विद्या देवी अग्रवाल, शांति देवी, बिमला जालान, सुनीता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल आदि का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें