योग से अगला जन्म भी सुधर जायेगा : स्वामी रामदेवनैतिक मूल्यों के साथ समान शिक्षा नीति देश की जरूरत : रघुवर दासनामकुम में होगा झारखंड का पहला आचार्यकुलम, मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबाबा रामदेव ने कहा कि धरती पर जन्म लेनेवाले सभी परमात्मा की संतान है. योग शरीर को स्वस्थ और निरोग बनाता है. योग से दिन की शुरुआत करेंगे, तो दिन भी ठीक से बितेगा. भारत की पहचान अनेकता में एकता की है. इसे अक्षुण्ण बनाये रखा जाना चाहिए. सभी मनुष्य की आंखें एक तरह की होती है, लेकिन देखने की दृष्टि अलग-अलग होती है. योग से वर्तमान जीवन तो सफल होगा ही अगला जन्म भी सुधर जायेगा. याेग गुरु शनिवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित योग व ध्यान शिविर के अंतिम दिन लोगों को योग की शिक्षा दे रहे थे. बाबा रामदेव ने कहा कि राजा और प्रजा का संबंध ठीक रहा, तो राज्य की स्थिति बेहतर होगी. प्रधानमंत्री व जनता के बीच अच्छे संबंध से शासन व प्रशासन चलता है. वाणी से ही व्यापार चलता है आैर वाणी से ही संसार चलता है. धर्म न्याय के रास्ते पर चलें. लोगों को चरित्र पर ध्यान देना चाहिए. बुद्धिजीवी भेड़चाल की तरह पीछे-पीछे नहीं चलेंबाबा रामदेव ने कहा कि योग को विश्व में भारत ने फैलाया. हमने योग से कैंसर जैसे खतरनाक बीमारियों का खात्मा किया. यही कार्य यदि दूसरे देश करते, तो उन्हें अब तक नोबेल पुरस्कार मिल जाता. इस पुरस्कार के लिए भी लॉबिंग होने लगी है, लेकिन भारत में पुरस्कारों के लिए अधिक लॉबिंग होती है. पुरस्कार व सम्मान लाैटाने की घटनाअों पर कहा कि बुद्धिजीवी भेड़चाल की तरह पीछे-पीछे नहीं चलें. फिजूलखर्ची रोकें, बचत को बढ़ावा दें योग गुरु ने कहा कि लोग फिजूलखर्ची रोकें आैर बचत को बढ़ावा दें. सेवा और दान करें. उन्होंने कहा कि विकास के लिए जो वातावरण होना चाहिए, वह झारखंड में है. आधुनिक शिक्षा व भारतीय शिक्षा पद्धति के बीच तालमेल बिठा कर बच्चों को शिक्षा देने के लिए आचार्यकुलम की स्थापना की जा रही है. इस पर 25 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी, जो लोगों के सहयोग से पूरा होगा. झारखंड का पहला आचार्यकुलम नामकुम में होगा. यहां पहली कक्षा से ही बच्चे शिक्षा व संस्कार सीखेंगे. मुख्यमंत्री ने रखी आधारशिलाइस मौके पर कार्यक्रम स्थल से ही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नामकुम में प्रस्तावित पहले आचार्यकुलम की स्थापना की आधारशिला रखी. शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नैतिक मूल्यों के साथ समान शिक्षा आज देश की जरूरत है. इस उद्देश्य को पूरा करने में आचार्यकुलम सहयोग करेगा. हर जिले में आचार्यकुलम की स्थापना हो. सरकार हर जिले में बाबा को जमीन मुहैया करायेगी. लैंड बैंक बना लिया गया है. नामकुम में सरकारी जमीन पर ही आचार्यकुलम बन रहा है. इसमें अमीर व गरीब के बच्चे एक साथ पढ़ेंगे. स्वामी रामदेव के प्रयास में राज्य सरकार हर संभव सहयोग देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग योग करना भूल गये थे. बाबा रामदेव ने उसे सीखा दिया. योग को विश्व में पहचान दिलाने में उनकी भूमिका की अनदेखी नहीं की जा सकती है. उन्होंने बाबा से अनुरोध किया कि वे पतंजलि योग पीठ हरिद्वार की तरह झारखंड में भी आैषधीय पाैधरोपण व रोजगार को बढ़ावा दें. उत्पादकता के चक्कर में राज्य के खेत, फसल व पर्यावरण बरबाद हो रहा है. स्थानीय स्तर पर ही बीज जैविक खाद पैदा किया जाना चाहिए. जैविक खेती को बढ़ावा दें. झारखंड को जैविक प्रदेश बनाना है. इस लक्ष्य को पूरा करने में सरकार बाबा रामदेव का पूरा साथ देगी. इससे पूर्व सुबह 5.30 बजे से हजारों महिला व पुरूषों ने योग किया. स्वामी रामदेव के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी योग की सभी क्रियाअों का प्रदर्शन किया. समापन समारोह में सांसद रामटहल चाैधरी, झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू, विधायक गंगोत्री कुजूर, मेयर आशा लकड़ा, हाइकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) मिथिलेश कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे. शिविर के समापन के बाद बाबा रामदेव नेे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताअों को संबोधित किया. उनके कार्य व योगदानों की सराहना की. कोलकाता में होगा 19 नवंबर से शिविरपतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में कोलकाता में 19 नवंबर से योग व ध्यान शिविर लगाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह शिविर पांच दिनों तक (23 नवंबर तक) चलेगा. रांची में शिविर के समापन के बाद योगपीठ प्रशासन द्वारा साजो समान कोलकाता भेजा जा रहा है.
BREAKING NEWS
योग से अगला जन्म भी सुधर जायेगा : स्वामी रामदेव
योग से अगला जन्म भी सुधर जायेगा : स्वामी रामदेवनैतिक मूल्यों के साथ समान शिक्षा नीति देश की जरूरत : रघुवर दासनामकुम में होगा झारखंड का पहला आचार्यकुलम, मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबाबा रामदेव ने कहा कि धरती पर जन्म लेनेवाले सभी परमात्मा की संतान है. योग शरीर को स्वस्थ और निरोग बनाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement