एडवेंचर कैंप में बच्चों ने की मस्ती – बच्चों ने जाना रिवर क्रॉसिंग, पहाड़ों, नदियों को पार करने का तरीका फोटो : कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांची साहस, रोमांच, उत्साह और जोश से भरे एडवेंचर कैंप में दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की. कैंप का उदघाटन प्राचार्य डॉ राम सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का कैंप आवश्यक है. कैंप में बच्चे बहादुरी के साथ जीवन जीने की कला, अनुशासन, एकाग्रता, एक दूसरे का साथ देते हुए आगे बढ़ने की शिक्षा प्राप्त करेंगे. इस तरह के कार्यक्रम से आत्मविश्वास बढ़ता है. कैंप में कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों ने भाग लिया. एडवेंचर कैंप में बच्चों से कई गतिविधियां करायी गयी. इसमें रिवर क्रॉसिंग, पहाड़ों, नदियों को पार करने के लिए सुरक्षित और तीव्र गति से रस्सियों द्वारा चढ़ना सिखाया गया. रेपलिंग क्रिया में रस्सियों के सहारे एक समान ऊंचाई को पार करने, बर्मा ब्रिज में रस्सी या पतली लकड़ियों के सहारे पुल बना कर छोटे नाले और नदियों को पार करने, रोप लैडर में रस्सियों की सीढ़ी बनाने की कला, कमांडो नेट में संकरे व छोटे रास्ते से अपने आप को सुरक्षित कर लक्ष्य तक पहुंचने, स्पाइडर वेब में मकड़ी जाल के समान निर्मित रस्सियों के जाल से खुद को बिना नुकसान पहुंचाये सुरक्षित निकालने, दुश्मन से सुरक्षित बच निकलने के लिए क्रॉलिंग करते हुए छोटे से रास्ते से सुरक्षित निकलने, रस्सी की सीढ़ियों के सहारे चढ़ना और उतरना सिखाया गया. डबल रोप ब्रिज के माध्यम से ऊंचाई पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने, बीम बैलेसिंग में शरीर को संयमित कर कार्य करने की प्रक्रिया, ड्रैगन टेल में हमले से बचने के लिए ड्रैगन की पूंछ की आकृति बना कर बचाव के तरीके, ट्रेजर हंट में अपरिचित स्थान पर दिशा का ज्ञान करने, टेंट पिचिंग में सीमित संसाधनों में शिविर का निर्माण करने, टग ऑफ वॉर में मानसिक तनाव को दूर करने, एंग्री बर्ड के माध्यम से लक्ष्य पर निशाना लगाने की क्रिया सिखाया गया. बच्चों को विभिन्न ग्रुपों में बांटकर उनके नाम टाईगर, जैग्वार, राइनो, चीता, लायन रखा गया था.
BREAKING NEWS
एडवेंचर कैंप में बच्चों ने की मस्ती
एडवेंचर कैंप में बच्चों ने की मस्ती – बच्चों ने जाना रिवर क्रॉसिंग, पहाड़ों, नदियों को पार करने का तरीका फोटो : कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांची साहस, रोमांच, उत्साह और जोश से भरे एडवेंचर कैंप में दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की. कैंप का उदघाटन प्राचार्य डॉ राम सिंह ने किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement