14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों को पढ़ाएं, सब करेंगे तरक्की

लड़कियों को पढ़ाएं, सब करेंगे तरक्कीबिशप वेस्ट कॉट गर्ल्स स्कूल डाेरंडा का 18 वां एथलेटिक्स मीट फोटो कौशिक जी लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची बिशप वेस्ट काॅट गर्ल्स स्कूल डोरंडा का 18वां एथलेटिक्स मीट शनिवार को जैप वन सभागार में हुआ़ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट नीरज कुमार पांडेय ने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए शिक्षा […]

लड़कियों को पढ़ाएं, सब करेंगे तरक्कीबिशप वेस्ट कॉट गर्ल्स स्कूल डाेरंडा का 18 वां एथलेटिक्स मीट फोटो कौशिक जी लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची बिशप वेस्ट काॅट गर्ल्स स्कूल डोरंडा का 18वां एथलेटिक्स मीट शनिवार को जैप वन सभागार में हुआ़ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट नीरज कुमार पांडेय ने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए शिक्षा के साथ खेल में भी बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया़ उन्होंने कहा कि यदि कोई लड़की शिक्षित होती है, तो उसका पूरा परिवार शिक्षित होता है़ लड़कियों को आगे पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि हमारा देश और भी तरक्की कर सके़ कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से की गयी़ इसके बाद छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी़ इस मौके पर प्रेसिडेंट फादर बीबी बस्के, सेक्रेटरी आरआइ , स्कूल प्राचार्या जे एडविन आदि मौजूद थे. खेलकूद में सहभागिता दिखी मीट में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया़ इसमें 100 मी हर्डल रेस, 200 मीटर, 400 मीटर हर्डल रेस, बैडमिंटन, शॉट पुट, डिस्कश थ्रो, जावलीन थ्रो, क्रिकेट बॉल थ्रो, लांग जम्प, हाई जम्प, मैराथन, टग ऑफ वार, बॉस्केट बाॅल, तीन किलो मीटर वॉक, 800 मीटर रेस, ट्रीपल जम्प जैसे कई खेल कूद के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन खेलकूद के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अायोजन किया़ केजी और क्लास वन के बच्चों ने हंसल एंड ग्राटेल, दूसरे और तीसरे कक्षा के बच्चों ने अजोंटो डांस में बजरंगी भाई जान के गीतों की धुन पर मनमोहक डांस पेश किया़ ये है विजेता बेस्ट एथलीट : संजना लकड़ा एकल चैंपियनशिप विजेता : अरील पूर्ती, विशाखा राणा, संजना लकड़ास्पोर्ट्स कप और मार्च पास्ट : सफायर हाउस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें