रांची: तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल व एलपीजी की कीमत घटा दी, जबकि डीजल का दाम बढ़ा दिया. इससे रांची में आधी रात से पेट्रोल 1.38 रुपये लीटर सस्ता हो गया. डीजल 59 पैसे लीटर महंगा हो गया.
यह दूसरी बार है, जब पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गयी है. 30 सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 3.05 रुपये प्रति लीटर की बड़ी कटौती की गयी थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी और रुपये की मजबूती के कारण पेट्रोल की कीमतें घटायी गयी हैं.