हटिया: जगन्न्नथपुर थाना पुलिस व तुपुदाना ओपी पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर जुआ खेलने के आरोप में 36 लोगों को गिरफ्तार किया है़ इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया़.
इस संबंध में एएसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना पर बिरसा चौक, धोबी घाट साइड 4 एवं तुपुदाना में मंगलवार की छापामारी की गयी़
इन स्थानों से 36 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया़ तास के पत्ते, दरी, हैलोजन समेत नकद भी बरामद किया गया़ इधर, गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों ने जगन्नाथपुर थाना पहुंच कर विरोध जताया और आरोपियों को छोड़ने की मांग करने लगे़ जिन्हें गिरफ्तार गया उन आरोपियों में चितरंजन कुमार, पंकज कुमार, विलल लकड़ा, अश्विनी कुमार, कुंदन टोप्पो, गंदुर हेरेंज, विमल उरांव, कुल्लु लकड़ा, जितेंद्र महतो, मुन्ना तिर्की, अनुज टोप्पो, राकेश मुंड़ा, जतरू मुंड़ा, मंगरन मंड़ा, मनी लिंड़ा, किशुन मुंड़ा, संदीप कुमार तिर्की, अमित मुंडा, वरूण खाखा, अजीत मुंड़ा, सोनू कुमार, छोटू कुजूर, अजय कुमार, कृष्णा लोहार, प्रकाश गाड़ी, शिव नारायण मुंड़ा, अमित कुमार, अजय किशोर, राजा कुमार, लालधारी नायक, सुरेश महतो, मुन्ना लोहार, लालु लोहार, मुन्ना नायक, अमित व जितेंद्र कुमार शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, दीपावली तक छापामारी अभियान जारी रहेगा.