14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी की दो लड़कियां दिल्ली में बचायी गयीं

रांची : ट्रैफिकिंग की शिकार दो लड़कियां दिल्ली में रविवार को बचा ली गयीं. दोनों लड़कियां खूंटी के तोरपा ब्लॉक की रहनेवाली हैं. एक की उम्र 18 साल, जबकि दूसरी की 20 साल है. दोनों इसी साल एक दलाल के साथ जुलाई में दिल्ली गयी थीं. दोनों को अच्छे पैसे व काम का लालच देकर […]

रांची : ट्रैफिकिंग की शिकार दो लड़कियां दिल्ली में रविवार को बचा ली गयीं. दोनों लड़कियां खूंटी के तोरपा ब्लॉक की रहनेवाली हैं. एक की उम्र 18 साल, जबकि दूसरी की 20 साल है. दोनों इसी साल एक दलाल के साथ जुलाई में दिल्ली गयी थीं.
दोनों को अच्छे पैसे व काम का लालच देकर दिल्ली पहुंचाया गया था. दोनों ही लड़कियों को दिल्ली के बसंत कुंज स्थित घर से रेस्कयू किया गया था. रेस्कयू में दिल्ली पुलिस के अलावा महिला आयोग दिल्ली अौर शक्तिवाहिनी संस्था के सदस्य शामिल थे.
दोनों लड़कियों को पीटे जाने की बात भी सामने आयी है. इस संबंध में दिल्ली के बसंत कुंज स्थित थाने में मामला दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि हर साल झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लड़कियां ट्रैफिकिंग की शिकार होती हैं. विभिन्न संस्थाअों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जाने के बावजूद यह सिलसिला नहीं थम रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें