Advertisement
वाणिज्यिक संस्थानों के कारण होता है जाम
रांची : अपर बाजार राजधानी का बिजनेस हब है. यहां सड़कों पर अक्सर जाम लगती है और जाम लगने का कारण यहां स्थित वाणिज्यिक संस्थान हैं. लगभग दो किमी के व्यास में यहां नौ बैंकों की शाखाएं और लगभग एक दर्जन एटीएम हैं. यह कारोबारी इलाका है. इसके चलते सड़कें संकरी हैं और ठेले और […]
रांची : अपर बाजार राजधानी का बिजनेस हब है. यहां सड़कों पर अक्सर जाम लगती है और जाम लगने का कारण यहां स्थित वाणिज्यिक संस्थान हैं. लगभग दो किमी के व्यास में यहां नौ बैंकों की शाखाएं और लगभग एक दर्जन एटीएम हैं. यह कारोबारी इलाका है. इसके चलते सड़कें संकरी हैं और ठेले और अॉटोवालों का लगातार आवागमन होता है.
एेसे में बैंक की शाखाओं और एटीएम के सामने लोगों और उनके वाहनों की भीड़ लग जाने से सड़कें जाम हो जाती हैं. यहां के एटीएम में रुपये डालने के लिए कैश वैन दोपहर में पहुंचता है और वैन सड़क पर लगा दी जाती है. एक कैश वैन को एटीएम में रुपये डालने में कम से कम अाधा घंटा से 45 मिनट तक समय लगता है़ इस अवधि में गाड़ियां सड़क पर सरकती रहती हैं.
दरअसल यहां सड़क इतनी चौड़ी नहीं है कि गाड़ी लगा देने पर कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. बैंक में कैश जमा करने या निकालने आने वाले लोग भी चार पहिया वाहन लेकर बैंक पहुंचते हैं, जिस कारण भी जाम लगती है. पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अपर बाजार में हमेशा यही स्थिति बनी रहती है़
अपर बाजार में किन-किन इलाकों में हैं बैंक
बड़ा लाल स्ट्रीट, मैकी रोड (महावीर चौक से नागा बाबा खटाल के बीच), मारवाड़ी स्कूल के सामने, शहीद चौक के पास, श्रद्धानंद रोड में दो बैंक, नार्थ मार्केट रोड में दो बैंक व गांधी चौक के आगे एक बैंक है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement