मेन रोड पांच नवंबर से होगा नो वेंडिंग जोन18 नवंबर तक लागू रहेगी व्यवस्था, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने जारी किया निर्देशये महत्वपूर्ण निर्देश भी – नो वेडिंग जोन में हाॅकर्स एवं व्यापारी अनाधिकृत व्यापार नहीं कर सकेंगे- नियम के पालन के लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया – नियम का उल्लंघन करनेवाले व्यक्तियों पर 5000 रुपये जुर्माना संवाददाता, रांचीदीपावली व छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए मेन रोड को नो वेंडिंग जोन बनाया गया है. महात्मा गांधी मार्ग एवं कचहरी चौक से शहीद चौक तक यह आदेश पांच से 18 नवंबर तक लागू रहेगा. उच्च न्यायालय के निर्देश पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस संबंध में आदेश निर्गत कर दिया है. व्यापार के लिए हॉकर्स को जिला स्कूल एवं जयपाल सिंह स्टेडियम में जगह उपलब्ध करायी गयी है. नियम का उल्लंघन करनेवाले हाॅकर्स एवं व्यापारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. ऐसे व्यक्तियों पर पांच हजार जुर्माना लगाने को कहा गया है. अस्थायी पार्किंग का चयनखरीदारों की सुविधा के लिए अस्थायी पार्किंग की सुविधा भी प्रदान की गयी है. इसके लिए कई स्थानों का चयन किया गया है. जिला स्कूल के पश्चिमी व पूर्वी भाग, जयपाल सिंह स्टेडियम के दक्षिणी क्षेत्र, कचहरी चौक के पास स्थित सर्वे मैदान, जीएल चर्च, महात्मा गांधी मार्ग के सामने, शारदाबाबू लेन के पश्चिमी फ्लैंग में, कडरू बाइपास रोड के पूल के दक्षिण भाग में, अलबर्ट एक्का चौक, हनुमान मंदिर के बगल में, अंजुमन प्लाजा के सामने, बिग बाजार के सामने एवं रंगरेज गली (पेपर मार्केट रोड) के लिए पार्किंग का स्थल चयन किया गया है. बंदोबस्तधारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सड़क पर वाहन नहीं लगे. वाहन के हिसाब से पार्किंग शुल्क लेना भी तय किया गया है. इसके अलावा सफाई की जिम्मेदारी बंदोबस्तधारी ही करेंगे. \\\\B
मेन रोड पांच नवंबर से होगा नो वेंडिंग जोन
मेन रोड पांच नवंबर से होगा नो वेंडिंग जोन18 नवंबर तक लागू रहेगी व्यवस्था, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने जारी किया निर्देशये महत्वपूर्ण निर्देश भी – नो वेडिंग जोन में हाॅकर्स एवं व्यापारी अनाधिकृत व्यापार नहीं कर सकेंगे- नियम के पालन के लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया – नियम का उल्लंघन करनेवाले व्यक्तियों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement