हेयर स्टाइल से मिलेगा खूबसूरत लुक युवा मौसम और हर फैशन ट्रेंड के अनुरूप बदलते हैं लुक फोटो राज की एवं लता फोल्डर में भी हेयर स्टाइलिंग के नाम सेलाइफ रिपोर्टर @ रांची फैशन ट्रेंड को लेकर आज का यूथ काफी सजग हो गया है़ अपने गेटअप और लुक के प्रति वह क्रेजी है़ एक्सपर्ट कहते हैं कि लुक में हेयर स्टाइलिंग का खास महत्व होता है़ इससे आप अपना लुक बदल सकते हैं. युवा मौसम और हर फैशन ट्रेंड के अनुरूप लुक बदलते हैं. आज कल कई तरह का हेयर स्टाइल फैशन ट्रेंड में है़ जैसे लांग, शाॅर्ट, हेयर कलरिंग, रिबॉनडिंग और हेयर टैटू का ट्रेंड आदि. एक्सपर्ट कहते हैं कि चेहरे के अनुरुप बालों की कटिंग की जाती है़ इससे आपके बाल के साथ-साथ लुक भी अच्छा लगता है़ हेयर सेटिंग के जरिए नया लुक मिलता है़……………………………….जमाना एडवांस कट काअब जमाना एडवांस कट का है़ हा कोई स्टाइलिश कट ही कराना पसंद करता है़ पार्लरों एवं ब्यूटी सलून में कई तरह के एडवांस कट किये जा रहें है़ ऐसे भी एडवासं कट होते हैं जो यूनिसेक्स होते है़ यह हेयर स्टाइलिंग मेल और फिमेल दोनों के लिए होता है़ …………………………………ये हैं खास क्लासिक : बालों को क्लासिक लुक देने के लिए यह कट किया जाता है़ इसमें बाल बहुत ही प्रोपर कट में सजे हुए दिखते है़ंग्लैमर : यह कट ग्लैमरस लुक के लिए होता है़ इसमें सेलिब्रिटीज की तरह हेयर कट की जाती है़रेटरो : इस कट में थीन हेयर को बाउंसी और बाउंसी हेयर को थीन बनाया जाता है़ इसमें जहां-तहां कटिंग की जाती है. इससे फंकी लुक मिलता है. ……………………………….हेयर टैटूआज कल फैशन ट्रेंड में हेयर टैटू की काफी डिमांड है. इसके जरिए बालों से ही हेड में टैटू बनाया जाता है. इसमें आंख, नाक, चोटी अलग तरह के स्टाइल कटिंग से ही बनाये जा रहे है़ं इस लुक को युवा काफी पसंद कर रहे हैं. ………………………..लेटेस्ट मेल हेयर स्टाइल चार्ज : 250 से 400 रुपये फंकी हेयर कट में अभी सबसे ज्यादा डिमांड में है़ इसमें बालों को मैसी लुक दिया जाता है़ मोहक हेयर कट में चारों तरफ से बाल छोटे होते हैं. बीच का पार्ट बड़ा और खड़ा होता है. बैक मोहक हेयर कट में बैक साइड का हेयर उठा हुआ होता है़ इस स्टाइल को खास कर रॉक बैंडवाले कलाकर फॉलो करते है़ं क्रॉप हेयर कट आर्मी मैन के हेयर कट जैसा होता है़ हालांकि इसमें सेंटर के बाल लंबे होते है़ं प्वाइंट हेयर कट में बाल साइड और पीछे के पोर्शन में लंबे होते हैं. ………………………फिमेल हेयर स्टाइलिंग चार्ज : 500 से 600 रुपये रर्विस हेयर कट लंबे बालों के लिए होता है. इमो हेयर कट स्ट्रेटनिंग करने के बाद किया जाता है़ बॉब लेयर्स का उपयोग शॉर्ट हेयर के लिए होता है़ जिसे बॉब कट स्टाइल में काटा जाता है़ ग्रैजुएशन कट भी शॉट बाल रखनेवालों का पसंदीदा स्टाइल है. इस कट में बाल ऊपर से शॉर्ट और नीचे से लांग होते हैं. ……………………क्या कहते हैं एक्सपर्ट इन दिनों युवाओं में खासकर लड़कों में फंकी हेयर स्टाइलिंग की डिमांड है़ वहीं टीन एज और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच रिवर्स हेयर कट का क्रेज है़ पुनिता किस्फोटा, काया…………………..इन दिनों युवाओं में एडवांस हेयर कट का क्रेज है़ यह यूनिसेक्स कट है़ इसकी डिमांड मेल और फिमेल दोनों में है. अनिल, द जावेद हबीब वीवेल्स
हेयर स्टाइल से मिलेगा खूबसूरत लुक
हेयर स्टाइल से मिलेगा खूबसूरत लुक युवा मौसम और हर फैशन ट्रेंड के अनुरूप बदलते हैं लुक फोटो राज की एवं लता फोल्डर में भी हेयर स्टाइलिंग के नाम सेलाइफ रिपोर्टर @ रांची फैशन ट्रेंड को लेकर आज का यूथ काफी सजग हो गया है़ अपने गेटअप और लुक के प्रति वह क्रेजी है़ एक्सपर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement