10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे के एटीएम कार्ड से 1.90 लाख की खरीदारी

रांची: हटिया रेलवे मार्केट के समीप रहनेवाले चंदन कुमार के एटीएम कार्ड से किसी व्यक्ति ने कुल 1़ 90 लाख रुपये की खरीदारी कर ली़ पुलिस चंदन कुमार को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पहले चुटिया, फिर डेलीमार्केट व उसके बाद हिंदपीढ़ी थाना दौड़ाती रही. अंत में मीडिया में खबर वायरल हो जाने के बाद […]

रांची: हटिया रेलवे मार्केट के समीप रहनेवाले चंदन कुमार के एटीएम कार्ड से किसी व्यक्ति ने कुल 1़ 90 लाख रुपये की खरीदारी कर ली़ पुलिस चंदन कुमार को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पहले चुटिया, फिर डेलीमार्केट व उसके बाद हिंदपीढ़ी थाना दौड़ाती रही. अंत में मीडिया में खबर वायरल हो जाने के बाद डेलीमार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि थाना में उसने 1़ 44 लाख रुपये की खरीदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी है, लेकिन उनके अकाउंट से कुल 1़ 90 लाख रुपये की निकासी व खरीदारी मैसेज है़.

चंदन कुमार का कहना है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिस कारण मोबाइल में आये मैसेज का ठीक से योग नहीं कर पाये़ मोबाइल पर कुल दो जेवर दुकान से एटीएम कार्ड से जिस व्यक्ति ने खरीदारी की है, उसका फुटेज भी पुलिस काे दिया है़ डेलीमार्केट पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी़.

क्या है मामला
चंदन कुमार ने बताया कि 27 अक्तूबर को वे कर्नाटका बैंक का एटीएम कार्ड लेकर एटीएम से रुपये निकलने गये थे, लेकिन रुपये निकाल नहीं पाये और हड़बड़ी में उनका एटीएम कार्ड वहीं छूट गया़ वे जब वापस आये, तो वहां एटीएम कार्ड नहीं था़ 29 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर मेन रोड स्थित दो अलग-अलग जेवर की दुकान से 25-25 हजार रुपये की खरीदारी का संदेश आया. अंत में नौ हजार की खरीदारी की गयी है़ उनके मोबाइल पर कुल 1़ 90 लाख रुपये की खरीदारी का संदेश आया. उसके बाद उन्होंने 30 अक्तूबर को एटीएम कार्ड बैंक से ब्लाॅक करा दिया़ उसके बाद जेवर दुकान के थाना क्षेत्र के हिसाब से वे चुटिया थाना पहुंचे़ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उन्हें चुटिया, डेलीमार्केट का चक्कर लगाना पड़ा़ अंतत: डेलीमार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें