रांची/जमशेदपुर: आदित्यपुर स्थित एनआइटी जमशेदपुर में आगामी वर्षों में नये कोर्सेज की शुरुआत करने की योजना है. इसके तहत संस्थान में चार नये विभाग खुलेंगे, जिनमें फाइनांशियल इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, सस्टेनेबल इंजीनियरिंग और एमबीए शामिल है.
यह प्रस्ताव संस्थान के विजन 2022 में शामिल है, जिसमें कॉलेज के चहुंमुखी विकास की कई योजनाएं हैं. माना जा रहा है कि संस्थान में वर्ष 2018-19 तक इन चारों विभाग की शुरुआत के साथ ही संबंधित विषयों की भी पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. इससे पूर्व संस्थान की आधारभूत संरचना को बेहतर व संसाधनों से परिपूर्ण किया जा रहा है.
संस्थान के विजन 2022 के तहत चार नये विभागों की शुरुआत करने की योजना है. इसके लिए आधारभूत संरचरना व संसाधन आवश्यक है. इस पर हम योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. वर्ष 2018-19 तक इन विभागों के शुरू होने की उम्मीद है. इसमें फाइनांशियल इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट डिजाइन एंड डेवलपमेंट, सस्टेनेबल इंजीनियरिंग और एमबीए शामिल है.
डॉ रामबाबू कोदाली, निदेशक, एनआइटी जमशेदपुर