14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना सीसीएल का स्थापना दिवस…ओके

धूमधाम से मना सीसीएल का स्थापना दिवस…ओकेफोटो :– 01 खलारी 01 :– सीसीएल के स्थापना दिवस पर कामगारों व अधिकारियों के बीच मिठाई बांटते रोहिणी पीओ।01 खलारी 02 :– पुरनाडीह में प्रोन्नति पाए कामगारों के साथ अधिकारी।-देश के विकास में सीसीएल की अहम भूमिका(हेडिंग)-कई कामगारों को मिली प्रोन्नतिखलारी. एनके एरिया की रोहिणी, पुरनाडीह व चूरी […]

धूमधाम से मना सीसीएल का स्थापना दिवस…ओकेफोटो :– 01 खलारी 01 :– सीसीएल के स्थापना दिवस पर कामगारों व अधिकारियों के बीच मिठाई बांटते रोहिणी पीओ।01 खलारी 02 :– पुरनाडीह में प्रोन्नति पाए कामगारों के साथ अधिकारी।-देश के विकास में सीसीएल की अहम भूमिका(हेडिंग)-कई कामगारों को मिली प्रोन्नतिखलारी. एनके एरिया की रोहिणी, पुरनाडीह व चूरी परियोजना में रविवार को सीसीएल का 41वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. रोहिणी परियोजना पदाधिकारी एमके अग्रवाल, पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी पीएल केवट तथा चूरी परियोजना पदाधिकारी गोपाल सफी ने सीसीएल का ध्वज फहराया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल का राज्य व देश के विकास में अहम भूमिका है. वर्ष 1975 में देश में निजी कोयला खदानों के राष्ट्रीयकरण के बाद सीसीएल अस्तित्व में आया था. तब से कोयला उत्पादन में लगातार वृद्धि हुई है. देश के कारखानों को सीसीएल कोयला मुहैय्या करा रहा है. राज्य के आठ जिलों में सीसीएल की करीब पांच दर्जन खदानें हैं. स्थापना दिवस समारोह के दौरान रोहिणी में 25 तथा पुरनाडीह में 22 कामगारों को प्रोन्नति दी गयी. इस अवसर पर एन चटर्जी, अरविंद चौधरी, प्रताप रंजन, एके दत्ता, रामजी ओझा, डी डैनियल, कुदरतुल्ला खान, एसपी सिंह, अयोध्या पांडेय, ऋषिदेव प्रसाद, बसंत प्रसाद, गुलाबचंद्र राजभर, संजय कुमार, अवधबिहारी पांडेय, एस पांडेय, अजयकांत सहित सभी कामगार व अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें