सांस्कृतिक कार्निवाल से होगा स्थापना दिवस का आगाजसैनिक मार्केट से मोरहाबादी तक झूमते, नाचते और गाते हुए जायेंगे कलाकारअॉनलाइन सेवाओं के लिए 12 मोबाइल एप्स लांच होंगेवरीय संवाददाता, रांचीरांची में 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस का आगाज सांस्कृतिक कार्निवाल से होगा. सैनिक मार्केट परिसर से मोरहाबादी तक झारखंडी संस्कृति की झलक दिखायी जायेगी. संथाल, हो, नागपुरी, कुड़ूख व अन्य शैलियों में लोग झूमते-नाचते और गाते हुए मोरहाबादी तक जायेंगे. जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन में स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह का मुख्य थीम विकास होगा. प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया जायेगा तथा कर्तव्यपरायण पदाधिकारियों/कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा. साथ ही विकासोन्मुखी महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की जायेगी. मोबाइल एप्स लांच होंगे इस अवसर पर मोबाईल गवर्नेंस थीम के अनुसार 12 मोबाइल एप्स लांच किये जायेंगे. झारखंड पुलिस द्वारा तैयार शक्ति एवं मैं भी पुलिस एप्स एवं सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत समाधान (सिटिजन पोर्टल) का भी शुभारंभ किया जायेगा.आइटी विभाग द्वारा चलाये जा रहे उड़ान कार्यक्रम के छ: विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उत्कृष्ट सेवा के लिए चिकित्सा पदाधिकारियों, एएनएम एवं सहिया को भी पुरस्कृत किया जायेगा. हमारा झारखंड निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता छह प्रतिभागियों (तीन लड़के एवं तीन लड़कियां) को भी पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अतिरिक्त अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी भी पुरस्कृत होंगे.नि:शुल्क टैब का वितरण होगा समारोह में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जायेगा. इसके तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को नि:शुल्क टैब का वितरण, विद्यालय कीट का नि:शुल्क वितरण, एलइडी आधारित सोलर स्टडी लैंप, नि:शक्तजनों के बीच उपकरणों का वितरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के अंतर्गत चयनित स्वयं सहायता समूह को अनुदान राशि प्रदान किया जायेगा तथा वनाधिकार पट्टे का भी वितरण होगा. इसके अलावा बिजली उपभोक्ताओं के बीच एलइडी बल्ब वितरण की योजना आरंभ होगी. शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. बिरसा स्टैंड का उदघाटन किया जायेगा, इ-रिक्शा का वितरण भी किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे मोरहाबादी स्थित झारखंड पवेलियन में शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. झारखंड पवेलियन में 24 जिलों के 24 स्टॉल होंगे, जिसमें उस जिला से संबंधित कला की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. साथ ही झारखंड की संस्कृति पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया जायेगा. रांची में बूटी मोड़, बिरसा चौक, पिस्का मोड़ तथा अलबर्ट एक्का चौक पर भी नुक्कड़–नाटक सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति विभाग द्वारा किया जायेगा. लेजर शो में झारखंड विकास की झलक समारोह का मुख्य आकर्षण लेजर शो होगा. लेजर शो में झारखंड सरकार की विकास की झलक होगी. इसमें खादगढ़ा बस स्टैंड, नवनिर्मित सड़क, फुड प्रोसेसिंग, स्वच्छता, शौचालय निर्माण, पावर सेक्टर, ट्रांसमिशन लाइन इत्यादि से संबंधित प्रस्तुति दिखायी जायेगी. स्थापना दिवस से संबंधित कुछ कार्यक्रम 13 एवं 14 नवंबर को भी आयोजित होंगे. इसमें खादगढ़ा बस स्टैंड का उदघाटन, झारखंड पवेलियन का उदघाटन एवं सिवरेज–ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास तथा पुलिस सेवा के कर्मियों के बीच मेडल वितरण एवं शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किये जाने का भी कार्यक्रम है. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, गृह विभाग के प्रधान सचिव एनएन पांडेय, पेयजल सचिव एपी सिंह, सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल, खेलकूद युवा कार्य सचिव अविनाश कुमार, शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सांस्कृतिक कार्निवाल से होगा स्थापना दिवस का आगाज
सांस्कृतिक कार्निवाल से होगा स्थापना दिवस का आगाजसैनिक मार्केट से मोरहाबादी तक झूमते, नाचते और गाते हुए जायेंगे कलाकारअॉनलाइन सेवाओं के लिए 12 मोबाइल एप्स लांच होंगेवरीय संवाददाता, रांचीरांची में 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस का आगाज सांस्कृतिक कार्निवाल से होगा. सैनिक मार्केट परिसर से मोरहाबादी तक झारखंडी संस्कृति की झलक दिखायी जायेगी. संथाल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement