जमीन विवाद में कटार व लाठी डंडा से हमला, दो गंभीरछुटा घुम रहे हैं हमलावर, ग्रामीण एसपी से गुहारस्कैन फोटो हैसंवाददाता, रांची चान्हो थाना क्षेत्र के सोस में जमीन पर बाउंड्री करने से मना करने पर कुद्दूस, इम्तियाज, जसीम, पिंटू, वसीम राय, छोटू राय व नसीम राय ने कटार व लाठी-डंडे से हमला कर मो सलाउद्दीन को जख्मी कर दिया़ वहीं उसे बचाने आये अफजल व नन्हे नामक व्यक्ति पर भी हमला किया. सभी जख्मी को पहले चान्हो स्वास्थय केंद्र, फिर रिम्स में भरती कराया गया है़ इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बरियातू पुलिस ने प्राथमिकी को चान्हो थाने को अग्रसारित कर दिया है. जानकारी के अनुसार घटना 23 अक्तूबर की है़ उस दिन मामले के लोकर चान्हो पुलिस को सूचना भी दी गयी थी़ पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा भी था. आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया था. सभी आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं. मो सलाउद्दीन की पत्नी शमीमा खातून ने ग्रामीण एसपी से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है़ क्या है मामला सलाउद्दीन के अनुसार उन्होंने घर के चारो ओर जमीन छोड़ कर घर बनाया है़ उस जमीन पर कुद्दूस राय बाउंड्री कर रहा था़ जब इसका उसने विरोध किया, तब मारपीट की गयी. हमले में सलाउद्दीन का सिर फट गया, वहीं शरीर के कई हिस्सों पर जख्म उभर आये. उसके सिर पर अाठ टांके लगे है़ं उसे बचाने आये अफजल का हाथ टूट गया. रिम्स में उसका इलाज कराया गया़ बताया जाता है कि इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस अनुसंधान में रुचि नहीं ले रही है.
BREAKING NEWS
जमीन विवाद में कटार व लाठी डंडा से हमला, दो गंभीर
जमीन विवाद में कटार व लाठी डंडा से हमला, दो गंभीरछुटा घुम रहे हैं हमलावर, ग्रामीण एसपी से गुहारस्कैन फोटो हैसंवाददाता, रांची चान्हो थाना क्षेत्र के सोस में जमीन पर बाउंड्री करने से मना करने पर कुद्दूस, इम्तियाज, जसीम, पिंटू, वसीम राय, छोटू राय व नसीम राय ने कटार व लाठी-डंडे से हमला कर मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement