– प्रवीणमुंडा –
एनजीओ ने मुक्त कराया चार लड़कियों को
रांची : झारखंड के विभिन्न जिलों में रहनेवाली चार युवतियों को देह व्यापार के लिए विदेशी पर्यटकों के पास बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है. ये युवतियां गिरिडीह, पाकुड़, जसीडीह और जामताड़ा की रहनेवाली हैं.
देह व्यापार के लिए इन युवतियों की एक माह तक के लिए कांट्रेक्ट पर विदेशी पर्यटकों के साथ शादी तक हुई थी. वहीं पर्यटकों तक युवतियों को भेजनेवाले एजेंट को इसके लिए एक–एक लाख रुपये भी मिले थे, लेकिन एजेंट ने युवतियों के परिजनों को सिर्फ 50 हजार रुपये का ही भुगतान किया था. बेची गयी युवतियां पिछले कुछ माह पूर्व एक एनजीओ के सहयोग से मुक्त होकर अपने घर वापस लौट चुकी हैं. वापस लौटी युवतियों ने अपनी पीड़ा दीया सेवा संस्थान के बैजनाथ कुमार को सुनाई. एनजीओ के सदस्य सीआइडी के अफसरों के सहयोग से पूरे मामले की जानकारी एकत्र कर रहे हैं.
बैजनाथ कुमार के अनुसार देह व्यापार के लिए युवतियों की शादी एक माह के लिए कांट्रेक्ट पर विदेशी पर्यटकों के साथ इसलिए करायी गयी थी, ताकि विदेशी पर्यटक पूरे मामले से बाद में खुद को बचा सके. पर्यटकों में ऐसा करनेवाले ज्यादातर लोग अरब देश के हैं. इस तरह का मामला पहले कभी एनजीओ के पास नहीं पहुंचा था. यह झारखंड के लिए गंभीर बात है.