13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में निवेशक बोर्ड बनेगा : यूपी सिंह

झारखंड में निवेशक बोर्ड बनेगा : यूपी सिंहतसवीर कौशिक की हैलघु उद्योग भारती के तत्वावधान में लघु उद्यमी सम्मेलन आयोजितसबका साथ, सबका विकास पूरा करने के लिए नजरिया बदलना होगा : डॉ बजरंग लाल गुप्तावरीय संवाददाता, रांची झारखंड में जल्द ही निवेशक बोर्ड का गठन होगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह बोर्ड गठित होगी. इसमें […]

झारखंड में निवेशक बोर्ड बनेगा : यूपी सिंहतसवीर कौशिक की हैलघु उद्योग भारती के तत्वावधान में लघु उद्यमी सम्मेलन आयोजितसबका साथ, सबका विकास पूरा करने के लिए नजरिया बदलना होगा : डॉ बजरंग लाल गुप्तावरीय संवाददाता, रांची झारखंड में जल्द ही निवेशक बोर्ड का गठन होगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह बोर्ड गठित होगी. इसमें वृहत उद्योग व लघु उद्योग के प्रतिनिधि होंगे. राज्य में औद्योगिक विकास व निवेश पर यह बोर्ड फैसला लेगा. इसमें लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि को भी रखा जायेगा. यह बात उद्योग विभाग के प्रधान सचिव यूपी सिंह ने कही. वह बुधवार को होटल बीएनआर चाणक्य में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित लघु उद्यमी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.16 घंटे उपलब्ध रहेंगे अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सिंगल विंडो पोर्टल में बड़ा हिस्सा एमएसएमइ सेक्टर का होगा. लघु उद्यमियों की समस्याएं सुनने के लिए 16 घंटे अधिकारी मौजूद रहेंगे. एक टोल फ्री नंबर जारी किया जायेगा. एमएसएमइ सेल भी गठित होगा. श्री सिंह ने कहा कि इज अॉफ डूइंग तभी सफल होगा जब इसका क्रियान्वयन भी उसी तरीके से हो. सरकार इस प्रयास में लगी है. जबतक उद्यमियों को इसका लाभ नहीं मिलता तबतक हमारा मकसद पूरा नहीं होगा. रोजगार की गारंटी है लघु उद्योग : गुप्तामुख्य वक्ता के रूप में नयी दिल्ली से आये अर्थशास्त्री डॉ बजरंग लाल गुप्ता ने कहा कि समस्याओं का समाधान नजरिया बदलने से होगा. देश की आर्थिक व्यवस्था किस नजरिये से बदले इस पर सोचने की जरूरत है. आज दुनिया में अमेरिकी, यूरोपियन व चाइनिज अर्थव्यवस्था का मॉडल असफल हो रहा है. क्या इनकी नकल से भारत विकसित होगा. भारत में यदि विश्व की गिरती अर्थव्यवस्था का असर नहीं पड़ा है, तो इसके पीछे यहां के लघु उद्यमी हैं. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास लघु उद्योगों के प्रति नजरिया बदलने से ही होगा. इसके पूर्व लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल ने संगठन का विस्तार करने पर जोर दिया. समाज सुधारक सिद्धनाथ सिंह ने लघु उद्योगों के उत्पादों की गुणवत्ता पर जोर दिया. लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा कि लघु उद्योगों के लिए सरकार की तरफ से जितना सरलीकरण होगा, इन उद्योगों का विकास होगा. स्वागत भाषण आमोद कुमार ने दिया. इसके पूर्व लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्षों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राकेश लाल, नंदकिशोर समेत विभिन्न क्षेत्रों के लघु उद्यमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें