29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली से पहले फूटा आलू बम

रांची: इस बार दीपावली से पहले महंगाई का आलू बम घर-घर में फूटा है. खुदरा बाजार में प्याज ( 60 से 70 रुपये) की बढ़ी कीमत से लोग पहले से परेशान थे, अब अचानक आलू का दाम 10 से 11 रुपये प्रति किलो बढ़ गया है. शनिवार को बाजार में अच्छी क्वालिटी का लाल आलू […]

रांची: इस बार दीपावली से पहले महंगाई का आलू बम घर-घर में फूटा है. खुदरा बाजार में प्याज ( 60 से 70 रुपये) की बढ़ी कीमत से लोग पहले से परेशान थे, अब अचानक आलू का दाम 10 से 11 रुपये प्रति किलो बढ़ गया है. शनिवार को बाजार में अच्छी क्वालिटी का लाल आलू 22 रुपये व मध्यम क्वालिटी का लाल आलू 20 रुपये प्रति किलो बिका. वहीं, सफेद आलू 18 -20 रुपये बिक रहा था. चार दिन पहले लाल आलू 13 से 14 रुपये किलो था.

हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पत्ता गोबी 35-40 रुपये, फूलगोबी 40 से 45 रुपये, मिर्च 40 रुपये, लहसुन 60 रुपये, शिमला मिर्च 60 से 65 रुपये, कद्दू 25 से 30 रुपये बिक रहे हैं. अब 500 रुपये में भी एक थैली सब्जी नहीं हो रही है. लोग किलो में सब्जी खरीदना भूल गये हैं. अब पाव में हो रही है खरीदारी. सब्जी खरीदने आये मोरहाबादी निवासी खोखन दा (60) ने बताया कि मैंने तो सब्जियों का दाम ही पूछना छोड़ दिया है. पूछने पर टेंशन होता है. पहले से तय कर घर से निकलता हूं कि क्या खरीदना है. बस उसी सब्जी का दाम पूछता हूं और मोल-मोलाई कर पाव में खरीदता हूं.

आटा-दाल का भाव भी चढ़ा
आटे की कीमत पिछले दो माह में तीन से चार रुपये किलो बढ़ गयी है. किराना दुकानों में खुला आटा 22 रुपये से 24 रुपये बिक रहा है. ब्रांडेड आटा 275 से 280 रु (10 किलो) में बिक रहा है. बाजार में उड़द दाल, अरहर दाल और मूंग की दाल पांच रुपये से छह रुपये तक महंगा हुआ है. सिर्फ मसूर दाल और चना दाल की कीमतें स्थिर है. सरसों तेल और सोयाबीन रिफाइंड में दो रुपये किलो दाम बढ़ा है. सनफ्लावर रीफाइंड का मूल्य पांच रुपये किलो बढ़ गया है. बाजार में गोल मिर्च की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं. आटे की कीमतें बढ़ने से गृहिणियों को भी परेशानी हो रही है. अधिकतर घरों में अब आशीर्वाद, पिल्सबरी, शक्तिभोग का ब्रांडेड आटा उपयोग में लाया जा रहा है. गेहूं से आटा पिसाने के लिए अब चक्कियों में भीड़ भी कम होने लगी है. राजधानी के बाजार में अब लोकल चावल (बाबा ब्रांड) उसना चावल के रूप में बिक रहा है. यह 27 रुपये किलो है. ब्रांडेड आटा और उसना चावल का दाम एक है. लक्खीभोग उसना चावल 37 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि मोटा अरवा चावल 24 से 26 रुपये किलो बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें