बीएयू ब्लास्टर बना चैंपियनखेल संवाददाता, रांचीबीएयू ब्लास्टर ने साईं ट्रॉफी अंडर-16 टी-20 क्रिकेट का खिताब जीत लिया. मंगलवार को धुर्वा गोलचक्कर मैदान में खेले गये फाइनल में उसने हरमू यूथ को चार विकेट से हराया. हरमू यूथ ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाये. टीम के लिए उत्तम ने 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. पवन ने 30 व आदित्य ने 17 रन बनाये. पंकज ने 35 रन देकर चार व रोहित ने 18 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में बीएयू ब्लास्टर ने 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बना कर जीत दर्ज की. विकास गौरव ने 84 रन की पारी खेल कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. शुभम ने 27 रन बनाये. यूनुस ने 20 रन देकर दो विकेट लिये. विकास गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर मौजूद अतिथियों अभय कुमार मिश्रा, मो उजैर, मुक्तेश सिंह, समीर चौधरी, रणविजय व राकेश कुमार ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया.एशियन एथलेटिक्स के लिए हम तैयार हैं : अमर बाउरीखेल संवाददाता, रांचीरांची को 2017 में होनेवाली एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी मिलना राज्य के लिए गर्व की बात है. चैंपियनशिप के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं और इसे सफलतापूर्वक संपन्न करायेंगे. यह बातें मंगलवार को खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि हमारे पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का आधारभूत संरचना है, इसलिए हमारी तैयारी पूरी है. राज्य में इस चैंपियनशिप का आयोजन गर्व की बात है. धौनी और दीपिका के कारण पूरे विश्व में झारखंड और खास कर रांची की अलग पहचान है. अब एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन से विदेशी पर्यटक भी काफी संख्या में इस ओर आकर्षित होंगे और राज्य को राजस्व की प्राप्ति होगी.दीपिका को बधाई आर्चरी वर्ल्ड कप में रजत पदक जीतने पर खेल मंत्री ने दीपिका कुमारी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दीपिका ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2016 में रियो में होनेवाले ओलिंपिक के लिए दीपिका काे शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि वहां दीपिका शानदार प्रदर्शन करेगी और गोल्ड जीत कर देश और राज्य को नाम रोशन करेगी.जल्द सुधरेगी बरियातू हॉकी सेंटर की हालतदेश को अनेक स्टार हॉकी खिलाड़ी देनेवाले बरियातू हॉकी सेंटर की बदहाली पर खेल मंत्री ने कहा कि सेंटर की हालत जल्द सुधरेगी. सरकार सेंटर और वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही खिलाड़ियों के खस्ताहाल को लेकर गंभीर है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में खेल सचिव व खेल निदेशक को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा चुका है. रांची. लखनऊ में तीन दिसंबर से 10वीं राष्ट्रीय नि:शक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में झारखंड समेत अन्य राज्यों की 30 टीमें हिस्सा लेंगी. पांच दिसंबर तक चलनेवाली प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड टीम का चयन शिविर एक नवंबर को सुबह नौ बजे से राजकीय पोलिटेक्निक ग्राउंड (चर्च रोज) में लगाया जायेगा. इसमें भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 9708647325 या 9504474971 पर संपर्क कर सकते हैं. यह जानकारी संयुक्त सचिव मो वसीम अंसारी ने दी.
BREAKING NEWS
बीएयू ब्लास्टर बना चैंपियन
बीएयू ब्लास्टर बना चैंपियनखेल संवाददाता, रांचीबीएयू ब्लास्टर ने साईं ट्रॉफी अंडर-16 टी-20 क्रिकेट का खिताब जीत लिया. मंगलवार को धुर्वा गोलचक्कर मैदान में खेले गये फाइनल में उसने हरमू यूथ को चार विकेट से हराया. हरमू यूथ ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाये. टीम के लिए उत्तम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement