रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें संघ की ओर से चलाये गये विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. सरला बिड़ला स्कूल परिसर में हुई बैठक में सर कार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल और सह सरकार्यवाह वी भागय्या शामिल हुए.
अगले तीन दिन 27 से 29 अक्तूबर तक संघ अखिल भारतीय के पदाधिकारियों की आंतरिक बैठक होगी. इसमें पिछले कार्यकाल में संघ की ओर से किये गये कार्यों की समीक्षा होगी. साथ ही विभिन्न एजेंडों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में 42 प्रशासनिक प्रांतों के 402 पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इसमें संघ के अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र प्रचारक, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रांत प्रचारक और प्रांतीय अधिकारी शामिल हैं. इस बैठक को लेकर संघ के पदाधिकारी सोमवार देर रात रांची पहुंचे. कई पदाधिकारी मंगलवार की सुबह रांची पहुंचेंगे.
30 से मंडल की बैठक
30 अक्तूबर से एक नवंबर तक होने वाली कार्यकारी मंडल बैठक में संघ की अनुशंगी इकाईयों के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, राम माधव, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रवीण भाई तोगड़िया, चंपत राय समेत कई प्रमुख लोग भी हिस्सा लेंगे.