11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन खरीदारी के साथ मस्ती भी

अंतिम दिन खरीदारी के साथ मस्ती भीदिपोत्सव मेले का समापन लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची मारवाड़ी महिला मंच समर्पण महिला शाखा की ओर आयोजित तीन दिवसीय दिपोत्सव मेला का समापन सोमवार को हुआ. अंतिम दिन महिलाओं ने दीपावली की जम कर खरीदारी की़ कुबेर दीया आकर्षण का केंद्र बना रहा है़ साथ ही बैंकॉक के फुटवीयर […]

अंतिम दिन खरीदारी के साथ मस्ती भीदिपोत्सव मेले का समापन लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची मारवाड़ी महिला मंच समर्पण महिला शाखा की ओर आयोजित तीन दिवसीय दिपोत्सव मेला का समापन सोमवार को हुआ. अंतिम दिन महिलाओं ने दीपावली की जम कर खरीदारी की़ कुबेर दीया आकर्षण का केंद्र बना रहा है़ साथ ही बैंकॉक के फुटवीयर भी महिलाओं को खूब भाया़ कोलकाता के स्टाॅल पर पेश साड़ी पैटर्न ड्रेस महिलाओं को खूब भाया. अंतिम दिन निबंध प्रतियोगिता भी हुई. इसमें काफी बच्चों ने हिस्सा लिया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले स्टाॅल धारकों को विभिन्न खिताबों से नवाजा गया़ मौके पर प्रवीण जैन, विनय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल और विष्णु प्रसाद उपस्थित थे़ इनका रहा सहयोग : अन्नु पोद्दार, मनीषा पोद्दार, मीनू अग्रवाल, किरण खेतान, सविता शर्मा, सुमिता लाठ, नीलम मोदी, संगीता मुरारका, कंचन सोमानी, ममता और विनीता. ये हुए सम्मानित बेस्ट स्टॉल : सोनिया ग्रोवर बेस्ट डिस्पले : महाप्रभु आर्ट बेस्ट बिहेवियर : रितिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें