रांची: संसद की स्थायी समिति ने शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा व केरोसिन वितरण पर चर्चा की. राज्य सरकार, भारत पेट्रोलियम व भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ होटल रेडिसन ब्लू में करीब चार घंटे तक अलग-अलग बैठक हुई. विलास मुत्तेमवार की अध्यक्षता में अध्ययन भ्रमण में रांची आयी संसद की स्थायी समिति ने राज्य सरकार से बिंदुवार चर्चा की. इसमें राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने के लिए चल रही तैयारी का जायजा लिया गया. वहीं केंद्रीय भंडारण निगम के अधिकारियों के साथ भंडारण क्षमता के बारे जानकारी ली गयी.
इससे पहले भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने केरोसिन वितरण मुद्दे पर हुई बैठक में हिस्सा लिया. उनसे संसदीय समिति ने केरोसिन वितरण व शिकायतों और निवारण के बारे में पूछा. पेट्रोलियम अधिकारियों ने कहा कि इसका जवाब राज्य सरकार ही दे सकती है. खाद्य आपूर्ति की बैठक में मुख्य सचिव आरएस शर्मा, विभागीय सचिव अलका तिवारी व आइटी सचिव एनएन सिन्हा भी शामिल थे.
पीडीएस सिस्टम सहित मुख्यालय के एंड-टू-एंड कंप्यूटराइजेशन सहित राशन कार्ड डिजिटाइजेशन के मुद्दे पर राज्य सरकारी ने संसदीय समिति को अद्यतन रिपोर्ट संबंधी जानकारी दी. मुख्य सचिव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने में कोई बाधा हो, तो उसे अपने स्तर से दूर करने का प्रयास वह भी करेंगे. बैठक में समिति के अध्यक्ष विलास मुत्तेमवार के अलावा कप्तान सिंह सोलंकी, पूर्णमासी राम, अरविंद कुमार चौधरी, डॉ भूषण लाल जागंडे, संजय धोते व पीबीजी राव जाधव, हरिशचंद्र चौहान व डॉ भरत कुमार राउत शामिल थे. वहीं केंद्र सरकार में निदेशक वीणा शर्मा, अवर सचिव राजेश बुदगुज्जर, संयुक्त सचिव दीपक कुमार व निदेशक केंद्रीय भंडारण निगम टीके दोषी सहित राज्य खाद्य निगम के महाप्रबंधक केपी वाघमारे व राज्य सरकार के अन्य अफसर भी मौजूद थे.
हर एक के लिए इनोवा
रांची: रांची पहुंचे संसदीय समिति के हर सदस्य के लिए अलग-अलग इनोवा गाड़ी उपलब्ध करायी गयी है. कुल 10 इनोवा गाड़ी संसदीय समिति की डय़ूटी में लगी हैं. यहां बता दें कि इनोवा के एक दिन का किराया 1800 रुपये है.
तेल खर्च अलग से लिया जाता है. संसदीय समिति शुक्रवार की शाम दशम फॉल भी गयी थी. समिति के कुछ सदस्य शनिवार की सुबह, जबकि कुछ शाम को रवाना होंगे. इस प्रकार देखा जाये, तो हर गाड़ी का दो दिन किराया व डीजल का खर्च मिला कर लगभग पांच हजार रुपये देने होंगे. इस तरह सभी 10 इनोवा पर करीब 50 हजार रुपये खर्च होंगे. इधर, किसी आपात स्थिति से निबटने के लिए सदर अस्पताल के दो चिकित्सकों को गुरुवार रात से ही तैनात कर दिया गया है.
इनके साथ मेडिकल एंबुलेंस भी है. दरअसल इस समिति को 24 अक्तूबर को ही आना था, लेकिन 25 की सुबह फ्लाइट से पहुंच2. इधर, 24 अक्तूबर को समिति के लिए आयोजित गजल कार्यक्रम का आनंद राज्य सरकार के अधिकारियों व होटल कर्मियों ने ही उठाया. कलाकार थीं शुभ्रा अखौरी.