20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड छोड़ कर चले गये पटना, चोर ने निकाल लिये 57914 रुपये

एटीएम कार्ड छोड़ कर चले गये पटना, चोर ने निकाल लिये 57914 रुपये रांची: सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी निवासी अमरेश सिन्हा घर में ताला बंद कर पटना गये थे. इसी बीच घर में ताला तोड़ अपराधी घुसे और नकद 5500 समेत सोने के जेवरात और एटीएम कार्ड की चोरी कर फरार हो गये. घटना […]

एटीएम कार्ड छोड़ कर चले गये पटना, चोर ने निकाल लिये 57914 रुपये रांची: सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी निवासी अमरेश सिन्हा घर में ताला बंद कर पटना गये थे. इसी बीच घर में ताला तोड़ अपराधी घुसे और नकद 5500 समेत सोने के जेवरात और एटीएम कार्ड की चोरी कर फरार हो गये. घटना के बाद चोरों ने अमरेश कुमार के एटीएम कार्ड से 57914 रुपये की निकासी भी कर ली. इस घटना को लेकर रविवार को अमरेश कुमार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अमरेश के अनुसार वह निजी काम से 18 अक्तूबर को पटना गये थे. 24 अक्तूबर को उन्हें मोबाइल पर रुपये निकासी का एसएमएस आया. अमरेश को पता था कि उन्होंने अपना एटीएम घर पर छोड़ रखा है. 25 अक्तूबर को वह घर लौटे, तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है. वहीं कमरे के अंदर रखे अलमीरा भी टूटा हुआ है. वहां से रुपये व जेवरात गायब थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें