रांची: राजधानी रांची में हरी सब्जियों की कमरतोड़ महंगाई से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग अब किलो की जगह पाव भर सब्जी खरीद रहे हैं. बाजार में पहले से ही प्याज की बढ़ती कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभी बाजार में प्याज 70 रुपये किलो बिक रहा है. दशहरा के 10 दिनों के बाद प्याज की कीमत 10 से 15 रुपये किलो बढ़ी है. वहीं फ्रेंचबीन की कीमत दोगुनी से अधिक हो गयी है. कमोबेश यही स्थिति भिंडी, करैला की भी है.
बाजार में सबसे सस्ता सिर्फ पपीता और लौकी बिक रहे हैं. पपीता और लौकी 20 रुपये किलो है. अन्य सभी सब्जियों की कीमत 40 रुपये के पार है. गरीबों की आस आलू भी अब 18 रुपये पहुंच गया है. नया आलू 24-25 रुपये किलो बिक रहा है.
महंगाई के कारण आलू का चोखा और लिट्टी खाना भी आसान नहीं रह गया है. घरों में किसी तरह का पराठा बनाने से सब्जी की जरूरत नहीं पड़ती थी. अब पराठा बनाने की सामग्रियां जुटाने में भी एक समय में 100 रुपये से अधिक का खर्च हो जा रहा है. पराठे के साथ पिकल्स और चटनी बनाना भी दुष्कर साबित हो रहा है. बढ़ती कीमतों ने घरों का सारा बजट बिगाड़ दिया है. सब्जियों में स्वाद के लिए टमाटर डालने में भी गृहिणियां सकुचाने लगी हैं.