13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….रातू दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ संपन्न..ओके

….रातू दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ संपन्न..ओके फोटो 1 किला में उमड़ी भीड़ फोटो 2 किला में मां की अाराधना करती राजकुमारी फोटो 3 झखराटांड़ में रावण दहनरातू. रातू व आसपास के क्षेत्र में दुर्गापूजा धूमधाम से संपन्न हुई. रातू पैलेस में नवमी को श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान रातू में मेला का […]

….रातू दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ संपन्न..ओके फोटो 1 किला में उमड़ी भीड़ फोटो 2 किला में मां की अाराधना करती राजकुमारी फोटो 3 झखराटांड़ में रावण दहनरातू. रातू व आसपास के क्षेत्र में दुर्गापूजा धूमधाम से संपन्न हुई. रातू पैलेस में नवमी को श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान रातू में मेला का आयोजन किया गया. दूर-दूर से लोग मेला का आनंद उठाने पहुंचे. मेला परिसर में लोगों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले लगाये गये थे. रातू किला में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा समेत कई लोग मां दुर्गा का दर्शन करने पहुंचे. शांतिपूर्वक मेला संपन्न कराने में प्रशासन के अलावे श्री साईं सेवा संस्था के सदस्य तैनात थे. शुक्रवार को रातू तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. इधर, झखराटांड़ मां वैष्णो देवी मंदिर में भंडारा तथा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजित किया गया.यहां विकास शाहदेव ने रावण दहन किया. इस दौरान जम कर आतिशबाजी हुई. उधर, मां अष्टभुजी दुर्गा मंदिर मां आनंदमयी नगर में संध्या आरती, महाप्रसाद वितरण, चित्रकला व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महादेव टंगरा में शुक्रवार को रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें