सनम सिंह ने किया उलटफेरसोमदेव और साकेत भी जीते बेंगलुरु, 20 अक्तूबर :भाषा: गैर वरीय सनम सिंह ने आज यहां बडा उलटफेर करते हुए पुरुष एकल में बेल्जियम के आठवें वरीय जर्मेन गिगोनन को सीधे सेटों में हराया जबकि भारत के डेविस कप खिलाडी सोमदेव देववर्मन और साकेत माइनेनी भी दूसरे दौर मंे जगह बनाने में सफल रहे. दुनिया के 279वें नंबर के खिलाडी सनम ने जर्मेन को 6-4, 6-0 से शिकस्त दी। सनम ने दूसरे सेट में तीन बार विरोधी की सर्विस तोडी और इस दौरान पांच ऐस भी लगाए. दूसरी तरफ सोमदेव ने भी आस्ट्रिया के मैक्सिमिलन न्यूक्रिस्ट को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से शिकसत दी जबकि वियतनाम चैलेंजर का खिताब जीतने वाले साकेत ने सर्बिया को निकोला मिलोजेविच को 6-3, 7-6 से हराया. दूसरे वरीय ग्रेट ब्रिटेन के जेम्स वार्ड ने भारत में लक्षित सूद को 6-1, 6-1 से हराया. वर्ष 2015 के जूनियर विंबलडन युगल चैम्पियन और वाइल्ड कार्ड धारक सुमित नागल ने हमवतन क्वालीफायर सिद्धार्थ रावत को 6-4, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. भाषा सुधीर खेल52 10202023 दि नननन
सनम सिंह ने किया उलटफेर
सनम सिंह ने किया उलटफेरसोमदेव और साकेत भी जीते बेंगलुरु, 20 अक्तूबर :भाषा: गैर वरीय सनम सिंह ने आज यहां बडा उलटफेर करते हुए पुरुष एकल में बेल्जियम के आठवें वरीय जर्मेन गिगोनन को सीधे सेटों में हराया जबकि भारत के डेविस कप खिलाडी सोमदेव देववर्मन और साकेत माइनेनी भी दूसरे दौर मंे जगह बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement