13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन जगहों पर कर सकते हैं कन्या पूजन

इन जगहों पर कर सकते हैं कन्या पूजन लता रानी, रांची कन्या पूजन के लिए अक्सर कन्याओं की खाेज करनी पड़ती है़ कभी-कभी आलम यह होता है कि कन्याओं की तलाश करना मुश्किल हो जाता है़ ज्यादातर कन्याओं का पहले से ही पूजन के लिए चयन हो चुका होता है़ ऐसे में हम उन कन्याओं […]

इन जगहों पर कर सकते हैं कन्या पूजन लता रानी, रांची कन्या पूजन के लिए अक्सर कन्याओं की खाेज करनी पड़ती है़ कभी-कभी आलम यह होता है कि कन्याओं की तलाश करना मुश्किल हो जाता है़ ज्यादातर कन्याओं का पहले से ही पूजन के लिए चयन हो चुका होता है़ ऐसे में हम उन कन्याओं पर भी ध्यान दे सकते हैं, जो अनाथ है़ं आश्रमों में रह रही है़ं शहर में ऐसे कई अनाथ आश्रम हैं, जहां आप कन्याओं की पूजा कर पुण्य कमा सकते है़ं इन बेटियों काे खास बना सकते है़ं कन्या पूजा के अवसर पर उन्हें दिये जानेवाले प्रसाद और उपहार इनकी जरूरत को कुछ तो पूरा कर सकता है़ आइये, कन्या पूजन में हम इन बेबस कन्याओं की पूजा करें और मां दुर्गा का आशीष ले़ं माहेर मां का घर स्थान : ढेला टोली, माहेर आश्रम, कोकर यहां 21 कन्याएं मौजूद है़ं जिनमें से आप नौ की पूजा कर सकते है़ं आंचल शिशु आश्रम बड़ा तालाब, चिनमय मिशन के निकट यहां लगभग 35 बच्चे है़ं यहां कई कन्यायें है़ं, जिनकी आप पूजा कर सकते है़ं सेवा निकेतन स्थान : प्रकाश नगर बिरसा चौक यहां 25 कन्यायें मौजूद है़ं यहां आप कई कन्याओं का पूजन कर सकते है़ं प्रेमाश्रय स्थान : नाजरेत आश्रम, सिरमटोली चौक यहां 25 बच्चे-बच्चियां है जहां कन्याओं की पूजा के लिए आप पहुंच सकते है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें