कांके: थाना क्षेत्र के कांके रोड हॉटलिप्स के पास की जमीन पर अपने वर्चस्व को लेकर भू माफिया के दो गुटों के लोग हरवे-हथियार के साथ सोमवार को आमने-सामने हो गये़ इसी बीच पुलिस को सूचना मिली़.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार सहित आठ लोगों को पकड़ा़ सिटी डीएसपी सुदर्शन आस्तिक और डीएसपी मुकेश कुमार ने कांके पुलिस के साथ जमीन के पास जुटे इनलोगों को धर दबोचा़. मो आजाद की कमर से एक कट्टा और 315 बोर की एक गोली बरामद हुई़ बाद में कांके थाना लाकर इन सभी से पूछताछ की गयी़.
चंदवे के बबलू खान व सरवर अंसारी तथा लड्डू खान गुट के चंदवे निवासी नसीम अंसारी व लोअर बाजार निवासी मो आजाद पकड़े गये़ वहीं गांधीनगर गेट निवासी शैलेश सिंह व सरफराज अंसारी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया़ बबलू खान के अनुसार, उसकी खतियानी एक एकड़ जमीन वहां है़ वह उसपर ही काम करवा रहे हैं.
लड्डू खान कुछ अवांछित लोगों के साथ मिल कर जमीन पर कब्जा करना चाहता है़ वह कई बार धमकी दे चुका है़ इधर, कई एकड़ में फैले भूखंड तक जाने के लिए चौड़ी मौजा के पहनई जमीन से होकर रास्ता निकाला गया है़ इसको लेकर चौड़ी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत भी की थी़ जिस जमीन को लेकर विवाद है, उसपर एहतियात के तहत 144 धारा लागू कर दिया गया है़ पुिलस इस पूरे मामले पर कड़ी नजर रख रही है.