13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::बेड़ो में महिला की हत्या

ओके:::बेड़ो में महिला की हत्या पुरनापानी जंगल से शव बरामदफोटो 1 जंगल में पड़ा अज्ञात महिला का शवबेड़ो. बेड़ो थाना क्षेत्र के पुुरनापानी गांव के जंगल से पुलिस ने शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है़ करीब 35 साल की इस महिला की पहचान के लिए पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ […]

ओके:::बेड़ो में महिला की हत्या पुरनापानी जंगल से शव बरामदफोटो 1 जंगल में पड़ा अज्ञात महिला का शवबेड़ो. बेड़ो थाना क्षेत्र के पुुरनापानी गांव के जंगल से पुलिस ने शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है़ करीब 35 साल की इस महिला की पहचान के लिए पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन पहचान नहीं हो पायी़ शव को पोस्टर्माटम के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया है़ मामले को लेकर चौकीदार चरवा उरांव के बयान पर बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ बताया जा रहा है कि शनिवार को गांव के कुछ लोग पुरनापानी गांव स्थित जंगल गये थे़ वहां उन्होंने अर्द्धनग्न हालत में एक महिला का शव देखा़ शव में कीड़े लगे हुए थे़ संभवत: पांच-छह दिन पूर्व उसकी हत्या कर उसे जंगल में फेंक दिया गया था़ साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव के ऊपर पत्ते रख दिये गये थे़ ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी़ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया़ महिला ने आसमानी रंग का ब्लाउज पहन रखा था़ बेड़ो थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव और उसके कपड़े देखने से प्रतीत हो रहा है कि महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी है और उसके शव को जंंगल में लाकर फेंक दिया गया है, लेकिन सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें