13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकेत वियतनाम सेमीफाइनल में

साकेत वियतनाम सेमीफाइनल में हो ची मिन सिटी, 16 अक्तूबर : भाषा : साकेत मयनेनी ने फ्रांस के ट्रिसटान लैमसिने को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर एटीपी वियतनाम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल के सेमीफाइनल में जगह बनायी और बाद में हमवतन सनम सिंह के साथ मिलकर युगल के भी अंतिम चार में […]

साकेत वियतनाम सेमीफाइनल में हो ची मिन सिटी, 16 अक्तूबर : भाषा : साकेत मयनेनी ने फ्रांस के ट्रिसटान लैमसिने को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर एटीपी वियतनाम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल के सेमीफाइनल में जगह बनायी और बाद में हमवतन सनम सिंह के साथ मिलकर युगल के भी अंतिम चार में प्रवेश किया. चौथी वरीयता प्राप्त मयनेनी ने इस 50 हजार डालर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के एकल में अपने प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे 35 मिनट तक चले मैच में 6-1, 2-6, 6-3 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला इटली के थामस फैबियानो से होगा जिन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व में 85वें नंबर के मार्सेल गे्रनोलर्स को 6-3, 6-4 से हराया. मयनेनी और सनम की तीसरी वरीयता प्राप्त जोडी ने युगल क्वार्टर फाइनल में इटली के क्वालीफायर अलेसांद्रो बेगा और फैबियानो को 5-7, 6-4, 10-5 से पराजित किया. भाषा पंत खेल44 10162034 दि नननन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें