बेटी को गोद में लेते ही छलक आयी इंतजार की आंखेफोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद इंतेजार अली जैसे ही अपने घर पहुंचे, वहां का माहौल खुशनुमा हो गया. पापा को घर में देखते ही बच्चे उनसे लिपट गये. बच्चों को देख इंतेजार की आंखें भर आयी. इंतेजार ने अपने पुत्र व पुत्रियों को गोद में उठा लिया. छोटी बेटी ब्यूटी ने जैसे ही पूछा..कहां थे पापा, यह सुनते ही इंतेजार की आंखे भर आयी. बच्चे, पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों को सामने देख वह इंतेजार कभी रो रहे थे, तो कभी चुप हो जा रहे थे. बड़ी पुत्री गुड़िया, पुत्र अरमान भी पापा को देखकर काफी खुश थे़ पत्नी रेहाना समेत बड़ी बहन शकीला खातून, हाजरा खातून, बहनोई मुबारक हुसैन, मो निजामुद्दीन, भाई सरताज व जेवीएम नेता मो नदीम व मो तोहिद ने मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया. इस दौरान एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन सिविल राइट के संयाेजक जेयाउल्लाह भी उनके पास पहुंचे. कई लोगों ने इंतेजार को फूल-मालाओं से लाद दिया. इंतेजार ने जैसे ही मुहल्ले में प्रवेश किया, लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी. बच्चे, बड़े व बुजुर्ग सभी ने उनका स्वागत किया. महिलाएं भी छत पर इंतेजार की राह देख रही थीं. वह जैसे ही वहां पहुंचे, लोग एक-एक कर लोग इंतेजार से गले मिले और खैरियत पूछी. मुहल्ले के लोगों का कहना था कि इंतेजार ने 56 दिन तक जेल में गुजारा है. सरकार उन्हेें मुआवजा के तौर पर 56 लाख रुपये दे. घर में बना बिरयानी, चिकेन व खीरइंतेजार अली की पत्नी रेहाना खातून ने पति के स्वागत की तैयारी कर रखी थी. उसने इंतेजार का पसंदीदा भोजन बिरयानी, चिकेन व खीर बनाया था़ रेहाना कह रही थी: खुदा के घर देर है अंधेर नहीं है. उसके पति निर्दोष थे.
BREAKING NEWS
बेटी को गोद में लेते ही छलक आयी इंतजार की आंखे
बेटी को गोद में लेते ही छलक आयी इंतजार की आंखेफोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद इंतेजार अली जैसे ही अपने घर पहुंचे, वहां का माहौल खुशनुमा हो गया. पापा को घर में देखते ही बच्चे उनसे लिपट गये. बच्चों को देख इंतेजार की आंखें भर आयी. इंतेजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement