13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों में छेड़खानी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें

पूजा पंडालों में छेड़खानी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें पंडालों में जाने के समय रहें सावधान, घटना हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें लता रानी, रांची पूजा के दौरान अक्सर छेड़खानी के मामले देखने को मिलते है़ं पंडालों में भीड़ ज्यादा होने के कारण मनचलों को युवतियों और महिलाओं के साथ […]

पूजा पंडालों में छेड़खानी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें पंडालों में जाने के समय रहें सावधान, घटना हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें लता रानी, रांची पूजा के दौरान अक्सर छेड़खानी के मामले देखने को मिलते है़ं पंडालों में भीड़ ज्यादा होने के कारण मनचलों को युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी का मौका मिल जाता है़ ऐसे में महिलाओं और युवतियों को खुद अपनी आत्मरक्षा करने की आवश्यकता है़ पंडालों में जाने के समय सचेत और सावधान रहे़ं आपके साथ किसी भी तरह की कोई घटना हो, तो तुरंत पंडाल समिति के सदस्य एवं मौके पर उपस्थित पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दे़ं वैसे हर जगह एवं खास कर पूजा पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी है़ आपके साथ हुई किसी भी तरह की घटना उसमें कैद रहेगी़ मनचलों को भी इसके माध्यम से सबक सिखाया जा सकेगा़ ये करें घटना की जानकारी पंडालों के पास मौजूद पुलिस को दे़ं अगर आप भीड़ में बाहर निकल नहीं पा रही हैं और आपके साथ छेड़खानी हो तो तुरंत 100 नंबर पर डायल करे़ं महिला थाना हेल्पलाइन के नंबर 9431700003 से भी मदद ली जा सकती है़ महिला हेल्पलाइन नंबर पर घटना की जानकारी दे़ं अपने आगे-पीछे, दायें-बायें रहनेवालों की पहचान रखे़ं छेड़खानी करनेवाले युवक अथवा पुरुष का हुलिया ध्यान में रखे़ं अपनी सुरक्षा खुद करे़ं डरे नहीं, घटना होने पर घटना को सबके सामने लाये़ंइन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क महिला थाना हेल्पलाइन : 9431700003महिला हेल्पलाइन : 06512532358,10921चाइल्ड लाइन : 1098छेड़खानी हो, तो डरें नहीं पूजा पंडालों में अक्सर छेड़खानी जैसी घटनाएं होती है़ यदि आपके साथ किसी भी तरह की घटना हो, तो हेल्पलाइन की मदद ली जा सकती है़ यदि आपके साथ किसी भी तरह की घटना होती है, तो डरें नहीं बल्कि उस घटना को सामने लाये़ं आपकी मदद अवश्य की जायेगी़ विद्या कुमारी, सिटी कॉर्डिनेटर, महिला हेल्पलाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें