13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल खुल जाएंगे अधिकतर पंडालों के पट

कल खुल जाएंगे अधिकतर पंडालों के पटलाइफ रिपोर्टर @ रांचीराजधानी के अधिकतर पंडालों की तैयारी अंतिम चरण में है. कारीगर दिन-रात काम में जुटे हुए हैं़ पंडाल और प्रतिमा को सजाया और संवारा जा रहा है़ रविवार को अधिकतर पंडालों के पट खोल दिए जाएंगे़ कई बड़े पूजा पंडालों का पट सोमवार को खुलेगा. दुर्गा […]

कल खुल जाएंगे अधिकतर पंडालों के पटलाइफ रिपोर्टर @ रांचीराजधानी के अधिकतर पंडालों की तैयारी अंतिम चरण में है. कारीगर दिन-रात काम में जुटे हुए हैं़ पंडाल और प्रतिमा को सजाया और संवारा जा रहा है़ रविवार को अधिकतर पंडालों के पट खोल दिए जाएंगे़ कई बड़े पूजा पंडालों का पट सोमवार को खुलेगा. दुर्गा बाटी आदि बांग्ला मंडपों के पट षष्ठी की शाम बेलवरण अनुष्ठान के बाद खुलेंगे. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन चंचल ने बताया कि समिति के अंदर आनेवाले सभी पंडालों के पट कल खुल जाएंगे़ प्रतिमा का विसर्जन 23 अक्तूबर को होगा. रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के अंदर आनेवाले 158 पंडालों का पट बेलवरण के दिन खुलेगा अौर विसर्जन 24 को विसर्जन होगा. यह जानकारी प्रवक्ता संजय मिनोचा ने दी. ़़़़़़़़़़़़़़़़़़कल इन पंडालों के खुलेंगे पट : भारतीय युवक संघ बकरी बाजार, सत्य अमर लोक हरमू, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, राजस्थान मित्र मंडल, प्रगति प्रतीक क्लब किशोरगंज, पंच मंदिर हरमू, कला संगम ढिबरी बाजार, महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति बूटी मोड़, नवयुवक संघ चुटिया, उपकार क्लब, आदर्श दुर्गा पूजा समिति बस स्टैंड, यूथ क्लब अोवर ब्रिज, त्रिकोण हवन कुंड, कला संगम ढिबरी बाजार, अोसीसी क्लब, गीताजंलि क्लब मोरहाबादी, कल्पना लोक, विनिक्स क्लब, स्वर्ण जयंति क्लब, सनातन दुर्गा पूजा समिति हिनू, शिव लोक क्लब पिस्का मोड़ और धुर्वा के 45 पंडाल. विसर्जन : प्रतिमा विसर्जन 23 अक्तूूबर को होगा़ ………………………………सोमवार को खुलनेवाले पट : शक्ति श्रोत संघ, दुर्गा बाटी, आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड, बिहार क्लब, संग्राम क्लब, बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति, हिनू युनाइटेड क्लब, दुर्गा पूजा समिति बिहारी मंडप, चंद्रशेखर आजाद क्लब, चर्च रोड दुर्गा पूजा समिति, मल्लाह टोली़ विसर्जन : प्रतिमा का विसर्जन 24 अक्तूबर को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें