नार्थ कर्णपूरा मामले में तालमेल करने का निर्देश मुख्य सचिव ने की प्रोजेक्ट की समीक्षा रांची. नार्थ कर्णपुरा मामले में मुख्य सचिव राजीव गौबा ने सीसीएल, एनटीपीसी और संबंधित विभाग के तालमेल का आदेश दिया है. मुख्य सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में बुधवार को नार्थ कर्णपुरा के समेकित विकास के संदर्भ में बैठक हुई. इसमें उन्होंने निर्देश दिया कि सीसीएल, एनटीपीसी और संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों का एक समेकित खाका तैयार करें, जिससे कोल माइंस क्षेत्रों में आधारभूत संरचना विकसित की जा सके. श्री गौबा ने कहा कि नार्थ कर्णपुरा क्षेत्र में कार्य करनेवाली सरकारी कंपनियां विशेष रूप से सीसीएल के साथ एक समेकित प्लान तैयार करें. प्लान में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि उन इलाकों में सड़क, पेयजल, सुरक्षा और परिवहन की सुविधाएं विकसित हों. इसमें पर्यावरणीय सुरक्षा प्लांटेशन, अवेयरनेस तथा मॉनिटरिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. जिन सड़कों का निर्माण सीसीएल द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है, उसके निर्माण में पथ निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करें. पुलिस को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा का भी ख्याल रखें. रेलवे साइडिंग का निर्माण नियमों के अनुकूल करने को कहा गया. बैठक में प्रधान सचिव वित्त विभाग अमित खरे, प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग राजबाला वर्मा, प्रधान सचिव जल संसाधन सुखदेव सिंह, सचिव भू राजस्व विभाग केके सोन सहित सीसीएल के सीएमडी और एनटीपीसी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नार्थ कर्णपूरा मामले में तालमेल करने का नर्दिेश
नार्थ कर्णपूरा मामले में तालमेल करने का निर्देश मुख्य सचिव ने की प्रोजेक्ट की समीक्षा रांची. नार्थ कर्णपुरा मामले में मुख्य सचिव राजीव गौबा ने सीसीएल, एनटीपीसी और संबंधित विभाग के तालमेल का आदेश दिया है. मुख्य सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में बुधवार को नार्थ कर्णपुरा के समेकित विकास के संदर्भ में बैठक हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement