रांची: एचइसी मुख्यालय के समीप सोमवार को कामगारों की सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राणा संग्राम सिंह ने कहा कि समय फेल हुआ है, वादा नहीं. वर्ष 2009-10 का एरियर भुगतान के लिए घोषित तिथि फेल हुई, क्योंकि समय पर अन्य उद्योगों से आनेवाली राशि नहीं आने की वजह से घोषित तिथि पर भुगतान नहीं हुआ. राशि आते ही एरियर के मद में 2.08 करोड़ रुपये की पहली किस्त का भुगतान किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि प्रयास होगा कि इसका भुगतान जल्द से जल्द हो. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त तकनीकी कामगारों की मांगे, विधवा आश्रित से लेकर अन्य मांगे भी जल्द पूरी होगी. वहीं एचइसी में काफी संख्या में बहाली होगी. उन्होंने प्रबंधन से क्वार्टर लीज की प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की.
सभा में लीलाधर सिंह, जेपी राय, शमशाद, शनि कुमार, रमेश महली, करमदेव सिंह, बीएन पाठक, दीपक कुमार श्रीवास्तव, कामेश्वर सिंह, शैल कुमार, मधुसूदन मिश्र, हृदयनारायण समेत कई लोग उपस्थित थे.अध्यक्षता अंगुरी लाल ने की.
इधर, हटिया मजदूर लोक मंच के उपाध्यक्ष सह समन्वय समिति के घटक जॉन मोहम्मद ने प्रबंधन से मांग की कि मजदूरों की ओर से कमाये गये लाभ का पैसा एरियर की मद में नहीं दिये जायें. उन्होंने कहा कि मंच की कई मांगे हैं, जिस पर सांसद, सचिव सहित अन्य की ओर से पूरा करने का आश्वासन दिया गया है.