32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

राज्य को होगा 5000 करोड़ का नुकसान : जेसिया

राज्य को होगा 5000 करोड़ का नुकसान : जेसियारांची. झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) ने वाणिज्य कर विभाग से 1012 करोड़ की रिफंड राशि का आधार पूछा है. 1012 करोड़ रुपये में से अधिकतम राशि स्टॉक ट्रांसफर सेल्स से संबंधित है. विभाग को हर साल रिफंड देना था, जो नहीं दिया गया. अब इसे बढ़ा […]

राज्य को होगा 5000 करोड़ का नुकसान : जेसियारांची. झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) ने वाणिज्य कर विभाग से 1012 करोड़ की रिफंड राशि का आधार पूछा है. 1012 करोड़ रुपये में से अधिकतम राशि स्टॉक ट्रांसफर सेल्स से संबंधित है. विभाग को हर साल रिफंड देना था, जो नहीं दिया गया. अब इसे बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है. जेसिया अध्यक्ष योगेंद्र ओझा ने कहा कि अगर कानून संवत राशि का रिफंड होना है, तो गलत क्या है. वाणिज्यकर विभाग का दावा कि जारी अधिसूचना से 200 करोड़ राजस्व का लाभ होगा, इसका क्या आधार है. वाणिज्यकर विभाग की अधिसूचना का प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उद्योग प्रतिस्पर्धा में सक्षम न होने के कारण बंदी के कगार पर आ जायेंगे. अन्य राज्यों में संदेश जायेगा कि झारखंड में उद्योग चलाना कठिन है. सरकार के इस कदम से एमएसएमइ उद्योग बंद होने लगेंगे. इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से राज्य को 5000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. नक्सलवाद से ग्रसित राज्य में रोजगार ही एकमात्र विकल्प है. एमएसएमइ रोजगार का प्रमुख माध्यम है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें