आज से शारदीय नवरात्र शुरू, होगी कलश स्थापनालाइफ रिपोर्टर @ रांची शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो रहा है. मंगलवार से मां दुर्गा के मंत्र से पूरी राजधानी गूंज उठेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को भक्त घर या दुर्गा मंदिरों में कलश की स्थापना करेंगे. मां की आराधना कर सुख, शांति और समृिद्ध की कामना करेंगे. पहले दिन हनुमान जी की आराधना का भी फल मिलेगा. नवरात्र में काफी भक्त बिना कलश स्थापित किये भी मां की आराधना कर पाठ करते हैं. कलश स्थापना के बाद मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की जायेगी. कई भक्त उपवास, तो कई सात्विक भोजन कर मां की पूजा करते हैं. आज सारा दिन प्रतिपदा मिल रहा है, जो बुधवार सुबह 06.25 बजे तक है. इसके बाद द्वितीया लग जायेगा. दिन के 11.37 से 12.23 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. बांग्ला व वाराणसी पंचांग के अनुसार इस वर्ष मां का आगमन घोड़ा पर हो रहा है. इसका फल छत्र भंग है. गमन डोली पर हो रहा है जिसका फल मड़क है. मिथिला पंचांग के अनुसार मां का आगमन घोड़ा और गमन नर (मनुष्य) की सवारी पर हो रहा है, जिसे शुभ माना जा रहा है. इस बार महानवमी व विजया दशमी एक ही दिन 22 अक्तूबर गुरुवार को है.बाजारों में जुटी भीड़ नवरात्र को लेकर सोमवार को बाजारों में काफी भीड़ रही. दिन भर पूजा की दुकानों में भीड़ लगी रही. पूजन सामग्री, मां के लिए चुनरी और कपड़ों आदि की खरीदारी की. मिट्टी के बरतन की दुकानों से कलश, ढक्कन, दीप आदि की खरीदारी हुई. फूलों की दुकानों पर भी भीड़ जुटी़
BREAKING NEWS
आज से शारदीय नवरात्र शुरू, होगी कलश स्थापना
आज से शारदीय नवरात्र शुरू, होगी कलश स्थापनालाइफ रिपोर्टर @ रांची शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो रहा है. मंगलवार से मां दुर्गा के मंत्र से पूरी राजधानी गूंज उठेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को भक्त घर या दुर्गा मंदिरों में कलश की स्थापना करेंगे. मां की आराधना कर सुख, शांति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement