14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंगरी मलाइ करी व इलिस माछेर झोल का स्वाद चखें

चिंगरी मलाइ करी व इलिस माछेर झोल का स्वाद चखें होटल आर्या में बंगाली फूड फेस्टिवल रांची़ पूजा में बंगाली व्यंजनों के शौकीनों के लिए होटल आर्या में खास इंतजाम किये गये है़ं यहां बंगाली फूड फेस्टिवल शुरू हो चुका है, जो 25 अक्तूबर तक चलेगा़ वेज और नन वेज व्यंजन परोसे जा रहे है़ं […]

चिंगरी मलाइ करी व इलिस माछेर झोल का स्वाद चखें होटल आर्या में बंगाली फूड फेस्टिवल रांची़ पूजा में बंगाली व्यंजनों के शौकीनों के लिए होटल आर्या में खास इंतजाम किये गये है़ं यहां बंगाली फूड फेस्टिवल शुरू हो चुका है, जो 25 अक्तूबर तक चलेगा़ वेज और नन वेज व्यंजन परोसे जा रहे है़ं बंगाली व्यंजनों में शुक्तो, चिंगड़ी मलाई करी, हिल्सा पातुरी, आलू पोस्तो, इलिस माछेर झोल शामिल हैं़ मिठा दही औ रसगुल्ला भी मिलेंगे़ होटल आर्या के विनीत वत्स ने बताया कि वेज थाली की कीमत 275 रुपये और नन वेज थाली की कीमत 395 रुपये है़ खाने के साथ लोग लाइव बैंड का भी आनंद ले सकेेंगे़ मौके पर देवाशिष सांन्याल, सत्यनारायण आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें