14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 हजार दवा दुकानें 14 को बंद रहेंगी

रांची : ऑनलाइन दवा व्यापार के विरोध में राज्य भर की 18 हजार दवा दुकानें 14 अक्तूबर को बंद रहेंगी. केंद्रीय एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य इकाई (जेसीडीए) से संबंधित सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी. ऑनलाइन दवा से होनेवाली समस्या के विरोध में यह निर्णय लिया गया है. उक्त बातें शनिवार को होटल कैपिटोल हिल […]

रांची : ऑनलाइन दवा व्यापार के विरोध में राज्य भर की 18 हजार दवा दुकानें 14 अक्तूबर को बंद रहेंगी. केंद्रीय एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य इकाई (जेसीडीए) से संबंधित सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी. ऑनलाइन दवा से होनेवाली समस्या के विरोध में यह निर्णय लिया गया है.
उक्त बातें शनिवार को होटल कैपिटोल हिल में जेडीडीए के सचिव अमर कुमार सिन्हा एवं अध्यक्ष कृष्णा प्रधान ने पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने बताया कि देश में दवा के व्यवसाय से एक करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. राज्य में 18 हजार दवा व्यापारियों के परिवार इससे भरण पोषण कर रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन खरीदारी से उनकी जीविका पर संकट उत्पन्न होने वाला है.
ऑनलाइन दवा बिक्री से समाज के लोग भी मुश्किल में पड़ जायेंगे. प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर किसी की लगाम नहीं होगी, इसलिए सरकार को आनलाइन दवा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. मौके पर अशोक कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, किशन ढांढनिया, सुभाष मंडल, उमेश श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत गुप्ता आदि मौजूद थे.
अस्पतालों की दवा दुकानें बंदी से अलग
जेसीडीए के महासचिव अमर कुमार सिन्हा ने बताया कि 14 अक्तूबर को होनेवाली बंदी से अस्पताल की दवा दुकानों को अलग रखा गया है. यह निर्णय अस्पताल में भरती मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए रखा गया है. एसोसिएशन के सदस्य अस्पताल की दुकानों को बंद के लिए प्रेरित नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें