11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू होगा यूथ लीडरशिप डेवलपमेंट

रांची: राज्य के युवाओं में लीडरशिप विकसित करने का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तैयार किया गया है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण व फुटबॉल के माध्यम से युवाओं को तैयार किया जायेगा. इसका लाभ राज्य की 4423 पंचायतों के युवाओं को मिलेगा. इन पंचायतों के 88,000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. 8,800 युवा मास्टर ट्रेनर बनाये जायेंगे. यूथ लीडरशिप […]

रांची: राज्य के युवाओं में लीडरशिप विकसित करने का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तैयार किया गया है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण व फुटबॉल के माध्यम से युवाओं को तैयार किया जायेगा. इसका लाभ राज्य की 4423 पंचायतों के युवाओं को मिलेगा. इन पंचायतों के 88,000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. 8,800 युवा मास्टर ट्रेनर बनाये जायेंगे. यूथ लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम हिप-हिप र्हुके नाम से शुरू किया जायेगा. होटवार स्थित डॉ राम दयाल मुंडा कला केंद्र के सभागार में 20 अक्तूबर को शाम पांच बजे हिप-हिप र्हुे की लांचिंग की जायेगी. बतौर मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी भाग लेंगे. प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भुटिया रविवार की सुबह पहुंच जायेंगे. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो भी उपस्थित रहेंगे.

यह जानकारी मोरहाबादी स्थित होटल गोल्डेन टय़ूलिप के सभागार में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन, गूंज परिवार, झारखंड स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन व रिथी चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से दी गयी. इस अवसर पर अविक स्वर्णकार, हिमांशु पाठक, अजय कुमार सिंह, सीमांत लोहानी, राजीव चौबे, प्रवीण गुप्ता उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद का 150वीं जयंती वर्ष है. 12 जनवरी 2014 को यूथ सम्मिट का आयोजन किया जायेगा. इसमें एक लाख युवा भाग लेंगे.

पंचायत फुटबॉल प्रोग्राम
झारखंड स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से पंचायत फुटबॉल प्रोग्राम तैयार किया गया है. यूथ लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम की सफलता के लिए फुटबॉल मैच का सहारा लिया जायेगा. पंचायत स्तरीय फुटबॉल मैच होंगे. मैच कैलेंडर भी जारी किया जायेगा. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा.

इस तरह होगा प्रशिक्षण
कार्यक्रम के तहत पंचायतों के 8,800 युवाओं को मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा. इन युवाओं को 293 बैच में बांटा गया है. 15 विशेषज्ञ तीन दिन तक देश, समाज व परिवार की जिम्मेवारी निभाने के उद्देश्य से इन लोगों को यूथ लीडरशिप का प्रशिक्षण देंगे. इसके बाद मास्टर ट्रेनर 4,423 पंचायतों के 88,000 युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें