रांची: जम्मू स्थित शिव खोरी की गुफा की तर्ज पर न्यू काली पूजा समिति, डोरंडा की ओर से बनाये जानेवाले पंडाल में मां काली विराजेंगी. पंडाल की गुफा में मूल गुफा का एहसास होगा. प्रवेश करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. वहीं गुफा के अंदर ठंडक भी महसूस होगा. इसके लिए गुफा के अंदर पांच से सात बड़े-बड़े एसी भी लगाये जायेंगे.
गुफा के अंदर भक्तों को असुविधा न हो, इसके लिए हल्की प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. गुफा में प्रवेश से पूर्व भक्तों को लगभग 15 फीट ऊंचे पहाड़ पर चढ़ना होगा और इसके बाद वे गुफा के अंदर प्रवेश कर पायेंगे. गुफा के अंदर लगभग बीस फीट ऊंची देवी की प्रतिमा व भगवान भोले बाबा के बड़े लिंग का दर्शन होगा. इस पंडाल को रांची के स्थानीय कलाकार तैयार करेंगे.
यहां दो नवंबर को अर्ध रात्रि में मां काली की पूजा होगी. शाम में लगभग सात बजे पांच पुरोहितों के द्वारा पंडाल का उदघाटन होगा और इसके बाद पट खोल दिया जायेगा. पंडाल के समीप भव्य विद्युत साज सज्जा भी की जायेगी.यहां आठ बड़े-बड़े गेट भी लगाये जायेंगे.
इसके अलावा चालीस से पचास साइड लाइट भी लगायी जायेगी. इसमें कंकाल से लेकर डिस्को डांस,सहित विभिन्न कलाकृति रहेगी जो बच्चों को खूब पसंद आयेगी. पूजा स्थल के समीप मीना बाजार भी लगाया जायेगा. यहां पांच नवंबर तक मां की आराधना होगी और छह नवंबर को विसजर्न शोभा यात्र निकाली जायेगी. पूरे आयोजन पर लगभग साढ़े चार से पांच लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे आदि लगाये जायेंगे.