रांची: जैप वन में मां दुर्गा के कलश का विसजर्न शुक्रवार को किया गया. पूरे सैनिक सम्मान के साथ दिन के तीन बजे डोली में कलश को रखा गया.
फिर शोभायात्रा निकाली गयी. कलश में डोली रखते समय फायरिंग की गयी. शाम चार बजे से पूजा हुई. विसजर्न के बाद शांति जल का वितरण किया गया. पंडित भीमलाल पाठक ने पूजा करायी. शोभायात्र में सुबेदार मेजर बादल कुमार तामंग, एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि शामिल थे.