रांची: आयरन ओर के अवैध उत्खनन और अवैध ढुलाई पर रोक लगाने के लिए खान विभाग ने कड़ा कदम उठाया है. खान सचिव डीके तिवारी ने कड़े निर्देश जारी किये हैं.
उन्होंने डीएमओ चाईबासा से स्पष्ट कहा है कि लौह अयस्क के अवैध परिवहन की सूचना अब भी मिल रही है. इस पर कड़ी निगरानी रखी जाये. सूत्रों ने बताया कि प. सिंहभूम, ओड़िशा और बंगाल के बीच अब भी लौह अयस्क की अवैध ढुलाई हो रही है. सात जून 2013 को अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक में भी अवैध खनन की रोकथाम व राज्य सीमा के आर-पार खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों की जांच के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया था .
18 अक्तूबर को खान सचिव ने कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में एकल अंतरराज्यीय समन्वय समिति का गठन किया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. कमेटी को झारखंड राज्य के सीमावर्ती जिलों पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व ओड़िशा राज्य के सीमावर्ती जिलों क्योंझर, सुंदरगढ़ एवं मयूरभंज जिलों की मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है. खासतौर पर आयरन ओर के अवैध परिवहन का.