रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में चिकित्सक चयन के बावजूद योगदान नहीं दे रहे हैं. रिम्स एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए 25 चिकित्सकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया है. रिम्स प्रबंधन द्वारा चिकित्सकों के चयन होने की जानकारी पत्रचार के माध्यम से करा दी गयी है, इसके बावजूद वह रिम्स में योगदान देने में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे है.
कम मानदेय है कारण
चयनित किये गये 25 चिकित्सकों में से 12 ने ही अब तक योगदान दिया है. डेढ़ माह व्यतीत हो गया है, लेकिन कई विभाग में चिकित्सकों की कमी पूरी नहीं हुई है
सूत्रों की माने तो रिम्स में चिकित्सकों का मानदेय अन्य संस्थानों से काफी कम है, इसलिए चिकित्सक रिम्स आने में हिचकिचाते है. रिम्स में चिकित्सकों का मानदेय अन्य संस्थानों से आधा है. हालांकि रिम्स प्रबंधन ने चिकित्सकों को योगदान के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया है.