13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्य-पिछड़ा प्रतिनिधि महासम्मेलन 12 को रांची में

वैश्य-पिछड़ा प्रतिनिधि महासम्मेलन 12 को रांची मेंरांची. डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा की ओर से 12 अक्तूबर को वैश्य-पिछड़ा प्रतिनिधि महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन सहजानंद चौक स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में होगा. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को मोरचा के कोर कमेटी के पदाधिकारियों की […]

वैश्य-पिछड़ा प्रतिनिधि महासम्मेलन 12 को रांची मेंरांची. डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा की ओर से 12 अक्तूबर को वैश्य-पिछड़ा प्रतिनिधि महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन सहजानंद चौक स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में होगा. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को मोरचा के कोर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महेश्वर साहू ने की. वक्ताओं ने कहा कि राज्य गठन के बाद पिछड़ों का आरक्षण 27 से घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को नौकरी में कम अवसर मिल रहा है. सम्मेलन में पिछड़े वर्ग के नेताओं को आमंत्रित करने, सात अक्तूबर से प्रचार रथ निकालने, पंचायत चुनाव में जिला एवं प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाने, लादू बाबू हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा रांची में प्रचार-प्रसार के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. बैठक में गुलाब प्रसाद साहू, डॉ आरएन प्रसाद, भोला प्रसाद गुप्ता, मुरारीलाल गुप्ता, राजीव राज, कपिल प्रसाद साहू, इंदू भूषण गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार सोनी, विनोद कुमार साहू, उमेश ठाकुर, लगनू साहू, राजेंद्र गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें