13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया विधायक ने सीएम से जांच कमेटी बनाने की मांग की

हटिया विधायक ने सीएम से जांच कमेटी बनाने की मांग कीवरीय संवाददातारांची : हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की. उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंप कर डोरंडा मामले में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बना कर मामले का सुपरविजन कराने की मांग की, ताकि निर्दोष नामजद व्यक्तियों […]

हटिया विधायक ने सीएम से जांच कमेटी बनाने की मांग कीवरीय संवाददातारांची : हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की. उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंप कर डोरंडा मामले में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बना कर मामले का सुपरविजन कराने की मांग की, ताकि निर्दोष नामजद व्यक्तियों को उन पर लगे निराधार आरोपों से मुक्ति मिल सके. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा कि राज्य की संवेदनशील सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. हालिया घटनाओं में रांची के अमनपसंद लोगों ने असामाजिक तत्वों की साजिश को विफल कर दिया. यह दर्शाता है कि रांची शहर के लोग सामाजिक समरसता एवं सदभाव की परंपरा के पोषक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें