सादिक से हुई पूछताछ के आधार पर एनआइए और झारखंड पुलिस की टीम ने उसके साले की तलाश में साहेबगंज के बरहेट संथाली स्थित नवगछिया में छापेमारी की. हालांकि वह नहीं मिला़ घर पर ताला लगा था़ टीम ने अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति घर का ताला तोड़ा. घर से लैपटॉप चार्जर, कार्ड रीडर, मॉडम, मोबाइल चार्जर और हिंदी व उर्दू में लिखे कागजात मिले हैं. जब्त सामानों की जांच की जा रही है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया : रेहान मुसला भी वर्दमान ब्लास्ट में नामजद है.
Advertisement
आतंकी सादिक रिमांड पर, साले की तलाश में छापेमारी
रांची: आतंकी संगठन जमायती मुसलिम बांग्लादेश के आतंकी तारिकुल उर्फ सादिक उर्फ सुमन को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को रांची के स्पेशल कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाया गया़ वर्दमान ब्लास्ट मामले में एनआइए को सादिक के साले रेहान मुसला की भी तलाश है. सादिक से […]
रांची: आतंकी संगठन जमायती मुसलिम बांग्लादेश के आतंकी तारिकुल उर्फ सादिक उर्फ सुमन को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को रांची के स्पेशल कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाया गया़ वर्दमान ब्लास्ट मामले में एनआइए को सादिक के साले रेहान मुसला की भी तलाश है.
सादिक से हुई पूछताछ के आधार पर एनआइए और झारखंड पुलिस की टीम ने उसके साले की तलाश में साहेबगंज के बरहेट संथाली स्थित नवगछिया में छापेमारी की. हालांकि वह नहीं मिला़ घर पर ताला लगा था़ टीम ने अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति घर का ताला तोड़ा. घर से लैपटॉप चार्जर, कार्ड रीडर, मॉडम, मोबाइल चार्जर और हिंदी व उर्दू में लिखे कागजात मिले हैं. जब्त सामानों की जांच की जा रही है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया : रेहान मुसला भी वर्दमान ब्लास्ट में नामजद है.
साहेबगंज से दूर रहने का था निर्देश
पूछताछ में सादिक ने झारखंड एटीएस और एनआइए के अधिकारियों को बताया है कि उसे साहेबगंज से दूर रहने का निर्देश दिया गया था. एनआइए और बंगाल पुलिस की टीम साहेबगंज, पाकुड़ व मुर्शिदाबाद में उसकी तलाश कर रही थी, इसलिए वह साहेबगंज में नहीं रहता था. अब तक हुई पूछताछ में इस बात का पता नहीं चल पाया है कि सादिक का रामगढ़ जिले के किसी व्यक्ति से कोई संबंध है या नहीं.
गिरिडीह के होटल में रुका था सादिक
सादिक के पास से मिले सामानों की जांच के क्रम में पुलिस को गिरिडीह के एक होटल का बिल भी मिला है. हालांकि बिल में कोई तारीख नहीं लिखा हुआ है. इस बारे में सादिक का कहना है कि वह निर्देश के तहत साहेबगंज से दूर कभी किसी शहर में तो कभी किसी शहर में रुक कर समय बिता रहा था. वह हमेशा पुलिस से बचता रहा था. उसके टीम में और कौन-कौन लोग हैं, टीम इसकी जांच कर रही है. एनआइए की टीम में कई बड़े अफसर भी मौजूद थे.
जमीन बेचनेवाला से भी पूछताछ
आतंकी सादिक के साले रेहान मुसला ने बरहेट संथाली के नवगछिया में जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी थी, एनआइए की टीम ने उससे पूछताछ की़ जानकारी के अनुसार बरहेट संथाली में जमाबंदी नं 54, प्लॉट नं 2052, कुल रकवा 1-8.9 धुर जमीन पर वह घर बना कर लगभग एक साल से रह रहा है. जमीन बीनू मुरमू से ली गयी थी़ ग्रामीणों ने बताया कि रेहान मुसला पिछले एक साल से यहां रह रहा है. घूम-घूम कर कपड़ा बेचने का काम करता है. दो दिन पूर्व वह घर में था. लेकिन अभी कहां गया है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है़ ग्रामीणों ने बताया कि रेहान के साथ उसकी पत्नी और एक कथित साला मो हुसैन भी रहा करता था. टीम ने वहां आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, जिससे कई अहम जानकारियां मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement