::4:: 400 मरीजों का नि:शुल्क जांच की30 गुम 9 में जांच कैंप में लोगप्रतिनिधि, गुमलाजिला आरसीएच कार्यालय में बुधवार को सेवेन पाम्स हॉस्पिटल लालगुटुवा के तत्वावधान में नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ सौरभ कुमार, डाॅ राहुल राय, डॉ नरेंद्र भोंसले व डॉ मयूरी शरद ने ह्रदय, फेफड़ा, मूत्र, गुर्दा एवं पेट रोगों से संबंधित 400 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया. मरीजों का इसीजी, टीएफटी, बीपी व इको मशीन लगा कर जांच नि:शुल्क की गयी. डॉ सौरभ व डॉ राहुल ने संयुक्त रूप से कहा कि शिविर में हार्ट, ब्लड प्रेशर व मधुमेह रोगी काफी मात्रा में पाये गये हैं. उन्हें विशेष सुविधा के साथ जांच कर परामर्श दिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि सेवेन पाम्स हास्पिटल में ओपेन हार्ट सर्जरी की व्यवस्था है. जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के हार्ट मरीजों को अन्य अस्पतालों के खर्च से काफी कम में यह सुविधा करायी जायेगी. ओपेन हार्ट सर्जन डॉ नरेंद्र भोंसले आस्ट्रेलिया, कोलकात्ता व एमआरआइ अस्पतालों में अपनी सेवा दिये हैं. उन्होंने कई ओपेन हार्ट सर्जरी कर मरीजों की जान बचायी है. हमारे अस्पताल द्वारा पुन: एक बार फिर से गुमला में शिविर लगा कर हृदय रोगियों की जांच करायी जायेगी. मौके पर पीआरओ अमन भारती, तकनीशियन गणेश भगत, अब्दुल हकीम, अंकुर कुमार, रामकिशोर सिंह, दीपिका कुमारी, सुचिता कुमारी, सुनीता कुमारी, संजय कुमार सहित सैंकड़ों मरीज मौजूद थे.
::4:: 400 मरीजों का नि:शुल्क जांच की
::4:: 400 मरीजों का नि:शुल्क जांच की30 गुम 9 में जांच कैंप में लोगप्रतिनिधि, गुमलाजिला आरसीएच कार्यालय में बुधवार को सेवेन पाम्स हॉस्पिटल लालगुटुवा के तत्वावधान में नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ सौरभ कुमार, डाॅ राहुल राय, डॉ नरेंद्र भोंसले व डॉ मयूरी शरद ने ह्रदय, फेफड़ा, मूत्र, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement