13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… पाइपलाइन निरीक्षक को बनाया बंधक

… पाइपलाइन निरीक्षक को बनाया बंधक 25 दिन से जलापूर्ति नहीं होने से आक्रोश फो टो-30 डालपीएच-4प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शहर के पहाड़ी मुहल्ला, राहत नगर में करीब 25 दिन से जलापूर्ति नहीं हो रही है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. पिछले दिन इस मामले को लेकर मुहल्ले के लोग पीएचइडी कार्यालय गये थे और शिकायत दर्ज […]

… पाइपलाइन निरीक्षक को बनाया बंधक 25 दिन से जलापूर्ति नहीं होने से आक्रोश फो टो-30 डालपीएच-4प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शहर के पहाड़ी मुहल्ला, राहत नगर में करीब 25 दिन से जलापूर्ति नहीं हो रही है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. पिछले दिन इस मामले को लेकर मुहल्ले के लोग पीएचइडी कार्यालय गये थे और शिकायत दर्ज करायी थी. बुधवार की सुबह विभाग के पाइपलाइन निरीक्षक पहाड़ी मुहल्ला पहुंचे. उस समय इस क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए पानी छोड़ा गया था. निरीक्षण के क्रम में निरीक्षक ने पाया कि पहाडी मुहल्ला क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो रही है. मुहल्ले के लोगों ने पाइपलाइन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता को बंधक बनाया. सुबह छह बजे से करीब 9 बजे तक लोगों ने बंधक बनाये रखा. लोगों का कहना था कि गरमी व बरसात में तो किसी तरह लोगों को पानी मिला, लेकिन इधर कई दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. नगर पर्षद कार्यालय व पीएचइडी का चक्कर लगा कर वे लोग थक चुके हैं. जब तक पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक पाइपलाइन निरीक्षक को बंधक बनाये रखेंगे. लोग नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को बुलाने की मांग कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता परशुराम ओझा पहाडी मुहल्ला गये, मामले की जानकारी ली. भाजपा नेता व पाइपलाइन निरीक्षक के आश्वासन के बाद लोगों ने उसे मुक्त किया. श्री ओझा ने बताया कि नगर पर्षद द्वारा कनेक्शन दिया जाता है और पीएचइडी द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है. यही वजह है कि शहरवासियों को सही तरीके से पानी नहीं मिल पा रहा है. यदि दोनों काम या तो नगर पर्षद करे, या पीएचइडी तो व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी. दोपहर बाद मुहल्ले के लोग नगर पर्षद के उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार से मिले और जलापूर्ति व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की. उपाध्यक्ष ने पाइपलाइन निरीक्षक को बुलाया और किन कारणों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, इसकी जांच कर उसे दुरूस्त करने को कहा. मौके पर वार्ड पार्षद मुन्ना राईन, मोहम्मद नजीर शाह, मोहम्मद शकील खान,परवेज सिदकी, मोहम्मद जमाल, अमजद अली, मसीउल हक, आजाद खां, शाहीद खां, मुन्ना तडिपार आदि मौजूद थे.वार्ड पार्षद ने इस्तीफा देने की चेतावनी दीवार्ड नंबर छह के पार्षद मुन्ना राइन वार्ड क्षेत्र में बिजली, पानी व सड़क की समस्या से आहत हैं. उनका कहना है कि समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इस क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो रही है, इससे लोग परेशान हैं. जब इसकी शिकायत नगर पर्षद कार्यालय में किया जाता है तो पीएचइडी विभाग के पास भेज देते हैं. मामला उलझा रह जाता है. यदि दो अक्तूबर तक पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे अपने पद से इस्तीफा दें देंगे.जांच के बाद ही मिलेगा फॉल्टपीएचइड़ी के पाइपलाइन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता ने कहा कि पहाडी मुहल्ले में किस कारण से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, यह मामला तभी पकड में आयेगा, जब उसकी जांच की जायेगी. वैसे बुधवार की शाम में वे जाकर जांच करेंगे. कुंड मुहल्ला मंदिर व आसपास के क्षेत्र में जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि नगर पर्षद द्वारा कनेक्शन दिया जाता है, इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पडता है. कनेक्शन के दौरान सही तरीके से पाईप में कनेक्शन नहीं होने के कारण पानी का रिसाव होता है. इस कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें