जहां मगरीब व ऐशा की नमाज अदा की व कंकड़ी चुना. इसी कंकड़ी से वे तीनों शैतानों को गुरुवार को कंकड़ी मारेंगे. गुरुवार को हज का मुख्य अरकान व बकरीद है. मुजदलिफा में फजर की नमाज पढ़ने के बाद सभी लोग गुरुवार को मीना आ जायेंगे. यहां बड़े शैतान को कंकड़ी मारने के बाद कुर्बानी करेंगे व सर मुड़वा लेंगे.
इसके बाद मीना वापस आयेंगे अौर तीनों शैतान को शुक्रवार-शनिवार को कंकड़ी मारने के बाद सभी हज यात्री हाजी बन जायेंगे. आराफात से नसीम अहमद व सरफराज अहमद ने फोन पर बताया कि सभी लोग इबादत में अपने-अपने लोगों के साथ अपने-अपने खेमे में रह कर दुआ कर रहे हैं. श़निवार को हज के सभी अरकान पूरे हो जायेंगे. इसके बाद हाजी मक्का स्थित अपने-अपने घर चले जायेंगे. जहां वे लोग इबादत में लगे रहेंगे.