11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अराफात मैदान में हाजिरी लगा मीना पहुंचे हज यात्री

रांची. आराफात की मैदान में राज्य से हज पर गये सभी हज यात्रियों ने बुधवार को इबादत की अौर सभी लोगों व राज्य की खुशहाली व देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी. बुधवार की सुबह सभी लोग आराफात की मैदान में पहुंचे. यहां मसजिदे नमरा में एक साथ जोहर व असर की नमाज दिन […]

रांची. आराफात की मैदान में राज्य से हज पर गये सभी हज यात्रियों ने बुधवार को इबादत की अौर सभी लोगों व राज्य की खुशहाली व देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी. बुधवार की सुबह सभी लोग आराफात की मैदान में पहुंचे. यहां मसजिदे नमरा में एक साथ जोहर व असर की नमाज दिन के एक बजे अदा की. दिन भर इबादत व दुआ करने के बाद सूरज डूबने से पूर्व मुजदलिफा चले गये.

जहां मगरीब व ऐशा की नमाज अदा की व कंकड़ी चुना. इसी कंकड़ी से वे तीनों शैतानों को गुरुवार को कंकड़ी मारेंगे. गुरुवार को हज का मुख्य अरकान व बकरीद है. मुजदलिफा में फजर की नमाज पढ़ने के बाद सभी लोग गुरुवार को मीना आ जायेंगे. यहां बड़े शैतान को कंकड़ी मारने के बाद कुर्बानी करेंगे व सर मुड़वा लेंगे.

इसके बाद मीना वापस आयेंगे अौर तीनों शैतान को शुक्रवार-शनिवार को कंकड़ी मारने के बाद सभी हज यात्री हाजी बन जायेंगे. आराफात से नसीम अहमद व सरफराज अहमद ने फोन पर बताया कि सभी लोग इबादत में अपने-अपने लोगों के साथ अपने-अपने खेमे में रह कर दुआ कर रहे हैं. श़निवार को हज के सभी अरकान पूरे हो जायेंगे. इसके बाद हाजी मक्का स्थित अपने-अपने घर चले जायेंगे. जहां वे लोग इबादत में लगे रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें